Rga news
PUBG Mobile के 200 मिलियन डाउनलोड पूरे होने के 6 महीने से भी कम समय में 400 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार हो गया है।..
नई दिल्ली:-PUBG Mobile ने हाल ही में अपना नया अपडेट 0.13.0 रोल-आउट किया है। इस अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स जुड़े हैं। PUBG Mobile ने अब नया डेथमैच मोड और Godzilla थीम रिलीज की जा चुकी है। नए अपडेट को लेकर उत्साह के चलते गेम ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। यह माइलस्टोन चीन के बाहर एंड्रॉइड और आईओएस पर 400 मिलियन डाउनलोड पूरे कर लेने का है। PUBG Mobile के 200 मिलियन डाउनलोड पूरे होने के 6 महीने से भी कम समय में 400 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार हो गया है। PUBG के पूरी दुनिया में 100 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। FT की रिपोर्ट के अनुसार, PUBG ने पिछले महीने 146$ मिलियन का रेवन्यू कमाया है। इसके बाद यह गेम दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बन गया है
PUBG Mobile को 0.13.0 का अपडेट मिल गया है। इसमें कई नए फीचर्स देखने को मिले है। अगर आपने अभी तक PUBG अपडेट नहीं किया, तो Google Play Store या App Store से जाकर 0.13.0 अपडेट डाउनलोड कर लें। अपडेट का साइज एंड्रॉइड के लिए 1.98 गबॉर iOS के लिए 2.45GB है।