Rga news
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ( FATF) आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसने इससे पहले भी पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।...
नई दिल्ली:-पाकिस्तान एकबार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ( FATF)के निशाने पर आ गया है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ( FATF) द्वारा दिए गए 27 में से 25 कार्रवाई बिंदुओं पर पाकिस्तान फेल हो गया है। ये सभी कार्रवाई बिंदु, पाकिस्तान को लश्कर और आतंकी संगठन जैसे जमात-उद-दावा(JuD)और फलाह-ए-इन्सानियत फाउंडेशन जैसे आतंकी समूहों को फंडिंग की जांच करने के लिए दिए गए थे। पाकिस्तान इनमें से 27 में से 25 कार्रवाई बिंदुओं को पूरा तक नहीं कर पाया है।
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ( FATF) की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। क्योंकि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ( FATF) की इस कार्रवाई के बाद अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), विश्व बैंक(World Bank) और यूरोपीय संघ(EU) जैसे संस्थान पाकिस्तान को डाउनग्रेड करेंगे, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति और खराब होने की संभावना है।