Parliament Session Live: तीन तलाक बिल पर सरकार और विपक्ष आमने सामने, पेश करने को लेकर वोटिंग

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

लोकसभा में सरकार ने फेक न्‍यूज के मुद्दे को गंभीर बताते हुए इस पर चर्चा की जरूरत बताई है। ...

नई दिल्‍ली:-लोकसभा में शुक्रवार को तीन तलाक बिल पेश किया गया। कांग्रेस ने इस बिल का विरोध किया। वहीं एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैशी ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह आर्टिकिल 14 और 15 का उल्‍लंघन है। तीन तलाक पर लाया गया यह बिल मुस्लिम महिलाओं के हक में नहीं। वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह बिल सांविधानिक प्रक्रिया के तहत लाया गया है।
---------------------------------------------------- 

हाइलाइट्स

लोकसभा में बिल को लेकर विपक्ष के विरोध और ध्‍वनि मत पर आपत्ति के बाद इस बिल पर मतदान कराया जाएगा। लोकसभा में बिल को लेकर विपक्ष के विरोध और ध्‍वनि मत पर आपत्ति के बाद इस बिल पर मतदान कराया जाएगा। कांग्रेस और ओवैसी ने वोटिंग की मांग की थी। 

बिहार में चमकी बुखार से बच्‍चों की मौत का मामला भी संसद में गूंजा। राज्‍यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। बिहार में चमकी बुखार से बच्‍चों की मौत का मामला शुक्रवार को संसद में भी गूंजा। राज्‍यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में इस बुखार से हो रही बच्‍चों की मौत की घटनाएं बेहद दुखद हैं। 

लोकसभा में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Minister of Information & Broadcasting, Prakash Javadekar) ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया पर दुर्भावनापूर्ण इरादे के साथ फेक न्‍यूज को फैलाने का मामला महत्‍वपूर्ण विषय है। सदन में इन मुद्दो पर चर्चा होनी चाहिए।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.