पाकिस्‍तान के साथ लगी सीमा पर IAF विमानों ने सिर्फ 3 दिनों में भरी 5,000 उड़ानें, युद्ध की आशंका

Raj Bahadur's picture

RGANews

पाकिस्‍तान के साथ लगने वाली पश्चिमी सीमा पर दमखम दिखाने के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) अब चीन के साथ लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक लगने वाली उत्‍तरी सीमा पर जोर दिखाने की तैयारी में है। वायुसेना के विमानों ने बीते सप्‍ताह पाकिस्‍तान के साथ लगी पश्चिमी सीमा पर केवल तीन दिनों में करीब 5,000 उड़ानें भरी थीं। यह भारतीय सेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्‍यास माना जा रहा है, जिसे 'गगन शक्ति 2018' नाम दिया गया है।

नई दिल्ली : पाकिस्‍तान के साथ लगने वाली पश्चिमी सीमा पर दमखम दिखाने के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) अब चीन के साथ लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक लगने वाली उत्‍तरी सीमा पर जोर दिखाने की तैयारी में है। वायुसेना के विमानों ने बीते सप्‍ताह पाकिस्‍तान के साथ लगी पश्चिमी सीमा पर केवल तीन दिनों में करीब 5,000 उड़ानें भरी थीं। यह भारतीय सेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्‍यास माना जा रहा है, जिसे 'गगन शक्ति 2018' नाम दिया गया है और इसके जरिये भारतीय वायुसेना युद्ध की अपनी क्षमताओं और तैयारियों को परखने में जुटी है।

वायुसेना इस युद्धाभ्‍यास के जरिये पाकिस्‍तान और चीन, दोनों मोर्चों पर सुरक्षा चाक चौबंद करने में लगी है। तो क्‍या यह युद्ध की किसी आशंका की आहट है? सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, युद्ध जैसे कोई हालात नहीं हैं। लेकिन वायुसेना अपनी आसमानी ताकत को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसका मकसद केवल इतना ही है कि भले की युद्ध न हो रहा हो, लेकिन तैयारियों में कोई कसर न रह जाए। यही वजह है कि पश्चिमी सीमा पर दमखम दिखाने के बाद अब वायुसेना के फाइटर जेट्स को पूर्वी सीमाओं पर भेजना शुरू कर दिया गया है।

यहां उल्‍लेखनीय है कि सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने बीते साल चीन के साथ तनावों के बीच कहा था कि हमें दो मोर्चों पर जंग के लिए तैयार रहना होगा। वहीं, वायु सेना प्रमुख बी.एस. धनोवा ने कहा था कि हालांकि इसकी संभावना काफी कम है, लेकिन दुश्मन की क्षमता देखते हुए तैयार रहना चाहिए। सेना प्रमुखों के इन बयानों के संदर्भ में देखा जाए तो सीमा पर सबसे बुरी स्थिति टू-फ्रंट वार के हालात में बन सकती है, जब सेना को पश्चिमी या पूर्वी सीमा पर भेजना होगा। इसी को ध्‍यान में रखते हुए तैयारियों के मद्देनजर वायु सेना की पूरी वार मशीनरी को फिलहाल पैन इंडिया एक्सरसाइज 'गगन शक्ति' में लगाया गया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.