
RGA News
ICC World Cup 2019 शोएब ने यह बात यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करते हुए
दिल्ली :- ICC World Cup 2019: पाकिस्तान की टीम ने बुधवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जग गई हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकि बचे दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, उसे भारत के ऊपर भी निर्भर होना पड़ेगा। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत पाकिस्तान की मदद करेगा।
ICC World Cup 2019: धौनी ने की बल्लेबाजी, तो चीफ सिलेक्टर ने की विकेटकीपिंग
शोएब ने यह बात यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कही। शोएब ने कहा, 'पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत उसकी मदद करेगा। भारतीय टीम, इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान के लिए राह आसान करेगा।' शोएब ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम और हारिश सोहेल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मोमेंटम पकड़ने में समय लगाता है। उन्हें पहले तीखा बोलकर जगाना पड़ता है। अब वे जाग गए हैं और पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।'
बता दें कि पाकिस्तानी टीम प्वॉइंट टेबल में फिलहाल छठे स्थान पर है। टीम ने 7 मैच खेले हैं और उसके 7 प्वाइंट हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम का 7 मैच में 8 प्वॉइंट है। बांग्लादेश की स्थिति भी पाकिस्तान जैसी है, बस वे रनरेट के चलते एक पायदान ऊपर है। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश और इंग्लैंड को हरा देती है तो पाकिस्तान के लिए राह आसान हो जाएगी। उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि सेमीफाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।