
RGA News
ICC World Cup 2019 AFG vs PAK अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी ने अपने सहयोगी स्पिनर मुजीबुर रहमान की शिकायत कोच से कर दी है।...
नई दिल्ली:- ICC World Cup 2019 AFG vs PAK: अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी ने अपने सहयोगी स्पिनर मुजीबुर रहमान की शिकायत कोच से कर दी है। दरअसल, सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने मुजीबुर रहमान को बात करने के लिए बुलाया, जब मुजीब अफगानी में बात करने लगे तो नबी ने मजाकिया अंदाज में मुजीब को डराने के लिए कोच से बोले से कि वह अंग्रेजी में बात नहीं कर रहा है। हालांकि, यह सब हंसी मजाक का हिस्सा था, बाद में नबी ने मुजीब की खूब तारीफ की। आईसीसी ने इसका वीडियो भी जारी किया है।
इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप का 36वां मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान का इस वर्ल्ड कप में बुरा प्रदर्शन रहा है। वह अब तक अपने सभी 7 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वह विश्व पटल पर खुद को साबित करने और आत्मविश्वास हासिल करने के इरादे से जीतने के लिए लड़ेगी। वहीं, पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को रौंदने के इरादे से मैच में उतरने वाली है।
दोनों टीमों के बीच मैच से पहले आईसीसी ने ट्विटर पर अफगानी खिलाडि़यों का एक हंसी मजाक करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज सहयोगी खिलाड़ी मुजीब उर रहमान को बात करने के लिए बुलाते हैं। ऐसा करने के लिए वह मुजीब को भरोसा दिलाने के लिए कहते हैं कि कैमरा ऑफ है आओ पास में
इसके बाद मुजीब उर रहमान उनके पास बैठकर अफगानी भाषा में बात करने लगे हैं। इस पर मोहम्मद नबी मजाक में आवाज लगाते हैं कि कोच देखिए मुजीब अंग्रेजी में बात नहीं कर रहा है। इसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसने लगे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि मोहम्मद नबी मुजीब उर रहमान की तारीफ करते हैं। वह कहते हैं मैं मुजीब की तरह बॉल नहीं कर सकता हूं। मुजीब कैरम बॉल फेंकने में माहिर है और बॉल को फ्लिप भी वह अच्छे से करता है।