घर से बेटी की डोली उठी उधर हादसे में मां की मौत, अर्थी देख फूट-फूटकर रोई नवविवाहिता

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, मुरादाबाद

बुधवार की रात बेटी की शादी थी। गुुरुवार की तड़के लगभग पांच बजे उनकी बेटी की विदाई हुई थी। परिवार अपनी बेटी की शादी समारोह बिजनौर जिले के कस्बे नेहटौर से लौट रहा था। ...

मुरादाबाद:- क्षेत्र के मनकूला गांव निवासी परिवार अपनी बेटी की शादी समारोह बिजनौर जिले के कस्बे नेहटौर से लौट रहा था। इस दौरान बिलारी पहुंचने से पहले तेवरखास के पास सामने आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कार चला रहे परिवार के युवक ने वाहन से संतुलन खो दिया। इसके बाद कार यात्री शेड से टकरा गई। बुधवार की सुबह आठ बजे हुए इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी लाया गया

यह है पूरा मामला

बिलारी के प्रेम बिहारी कालोनी स्टेशन रोड निवासी 52 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी स्व.लौटन सिंह ने अपनी बेटी डॉली की शादी बिजनौर के नेहटौर कस्बे में तय की थी। बुधवार की रात बेटी की शादी थी। गुुरुवार की तड़के लगभग पांच बजे उनकी बेटी की विदाई हुई थी। इसके बाद मुन्नी देवी 22 वर्षीय बेटे विवेक, 15 वर्षीय बेटी बिट््टन और समधी उरमान सिंह के बेटे योगेश उर्फ शमी निवासी मनकूला के साथ बिलारी लौट रहीं थीं। कार योगेश चल रहा था। बिलारी में प्रवेश करने से पहले अचानक कार के सामने कोई वाहन आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार यात्री शेड में टकरा गई। इस हादसे में सभी लोग घायल हो गए। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने मुन्नी देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि योगेश और बिट्टन और विवेक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

मातम में बदल गईं खुशियां

बेटी की शादी के परिवार के लोग काफी खुश थे। सभी बेटी को विदा करने के बाद घर लौट रहे थे। घर में शादी की तैयारियां महीने भर पहले से ही चल रही थी। समारोह कुशलतापूर्वक संपन्न हो जाने पर सभी राहत महसूस कर रहे थे लेकिन, अब खुशियां काफूर हो गईं। बेटी की ससुराल तक मां की मौत की खबर पहुंची तो वह बेसुध हो गई। उसके ससुराल के लोग भी अस्पताल के लिए रवाना हो गए। बेटी डॉली मां की अर्थी देख बेहोश हो गई। वह फूट-फूटकर रोई।

एक साल पहले हुई थी मुन्नी देवी के पति की मौत

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली मुन्नी देवी की पांच बेटियां और एक बेटा है। एक साल पहले बीमारी की वजह से मुन्नी देवी के पति लौटन की मौत हो गई थी। इसके बाद भी मुन्नी देवी ने हौसला नहीं खोया। वह बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती रहीं। उनकी पांच बेटियों में तीन की शादी पहले ही हो चुकी थी। चौथी बेटी डॉली की शादी बुधवार की रात में थी।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.