50 शिविर लगा कर 5000 घरों में पहुचाया एलपीजी गैस सिलेंडर

Raj Bahadur's picture

RGANews

जिले के गरीब लोगों के घरों में एलपीजी रसोई गैस पहुंचाने के लिए शुक्रवार को उज्जवला दिवस 5000 घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचाए गए। शिविर लगा कर लाभार्थियों को एक दिन में 5000 गैस कनेक्शन प्रदान की गैस कंपनियों ने रिकार्ड बनाया है। इसके अलावा 5 हजार से अधिक पात्रों में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन फार्म का वितरण भी किया गया।

उज्जवला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गैस कंपनियों इंडेन, बीपीसी और एचपी की एजेंसियों ने जिले में 50 स्थानों पर उज्ज्वला पंचायत आयोजित की। इन पंचायतों में निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरित किया गया। कार्यक्रम में गोरखपुर सदर सांसद प्रवीण पासवान, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान एवं जिले के सभी आठ विधायक एवं महापौर शामिल हुए।

हर एजेंसी पर सुरक्षा संबंधी संगोष्ठी की गई। महिलाओं को गैस सिलेंडर पर भोजन पकाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उज्ज्वला पंचायतों में बकायदा बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। उज्ज्वला योजना के नोडल अफसर शिवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में एलपीजी गैस एजेंसियों और लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी काफी सहयोग किया।

योजना की मानीटरिंग करने पहुंचे भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी

उज्जवला योजना (विस्तारित) के अन्तर्गत गरीब घरों में एलपीजी कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय स्तर पर निगरानी भी की गई। भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी पीएन शुक्ला गोरखपुर में खास तौर पर तैनात रहे। उन्होंने तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जिले में दलित बहुल 105 गांव में रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाएं जाने पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

उज्ज्वला दिवस पर जुटे भाजपाई भी

भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर ने उज्ज्वला दिवस पर महानगर में 16 स्थानों पर कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रमों में नेताजी सुभाष चंद्र बोसनगर में महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ,पार्षद मोहन सिंह, माधवपुर में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, वंदना गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, हुमायूंपुर में देवेश श्रीवास्तव, राधेश्याम रावत, विश्वजीताशु सिंह आशु ,डॉ सत्येंद्र सिन्हा, अभिषेक निषाद, मोहद्दीपुर में कालिंदी गैस सर्विस द्वारा आयोजित कैंप में राकेश सिंह पहलवान ,मनोज अग्रहरि, महेशरा मोहरीपुर में महानगर मीडिया प्रभारी बृजेश मणि मिश्र, सतसुकृत ,लाल बिहारी निषाद ,पादरी बाजार में दयानंद शर्मा ,अमिता गुप्ता ,गीता नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में पार्षद संजय श्रीवास्तव ,राजेश गुप्ता, रूपेश गुप्ता ,बहरामपुर में अच्युतानंद शाही उपस्थित रहे। इन कार्यक्रमों में शशिकांत सिंह, बृजेश त्रिपाठी, अमृतलाल भारती ,प्रेम नाथ शुक्ला ,पदमा गुप्ता ,प्रशांत गौड़, सूर्य प्रकाश शर्मा, रूपेश गुप्ता,रमेश प्रताप गुप्ता ने सहयोग किया।

110 मलिन बस्तियों में भी लगेंगे कैंप

क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकारें गरीब माताओं के सम्मान के लिए उज्ज्वला योजना कार्यक्रम चला रही है। भाजपा कार्यकर्ता एक-एक पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाएंगे। महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर की 110 मलिन बस्तियों में कैंप लगेंगे। पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करने की टीम बनाई गई। सेक्टर संयोजक एवं मंडल के पदाधिकारियों ने सूची बनाना शुरू कर दिया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.