RGA News, मुरादाबाद
कारगिल विजय दिवस पर स्कूलों का नजारा बदला बदला सा था। बच्चों की देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभी की आंखें नम कर दी।
मुरादाबाद:- कारगिल शहीद दिवस पर मंडल में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्कूलों में जहां बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं सामाजिक संगठनों आदि के कार्यालयों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
सम्भल में कारगिल शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। मुरादाबाद में बलिदान दिवस पर महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज विचार गोष्टी हुई। इसमें प्रधानाचार्य राजीव ढल ने कहा कि शहीदों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। सैनिक जब सीमा पर मुस्तैद होते हैं तभी हम अपने घरों में चैन से सोते हैं।