प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखेंगे डिस्कवरी चैनल के शो मैन Vs वाइल्ड में, बराक ओबामा भी हो चुके हैं शामिल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली, आइएएनएस। PM Modi in Man vs Wild Show प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रम 'मैन Vs वाइल्ड' में दिखेंगे। 'मैन Vs वाइल्ड' के इस खास एपिसोड को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है।यह कार्यक्रम 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसे दुनिया भर के 180 देशों में प्रदर्शित किया जाएगा। शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) ने ट्विटर पर इसको लेकर एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है।

Narendra Modi surprise guest on Bear Grylls' Man vs Wild https://t.co/zzUPPjjXJv" rel="nofollow

बता दें, इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा(Barack Obama) भी डिस्कवरी के शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड'(Man Vs Wild) में दिखाई दे चुके हैं। यह लोकप्रिय टीवी शो पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बनाया गया है। भारत के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किए गए इस विशेष एपिसोड में वन्यजीव संरक्षण का मुद्दा उठाया जाएगा, जिसमें पर्यावरण परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डाला जाएगा।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस टीजर को शेयर करते हुए बियर ग्रिल्स को शुक्रियादा किया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा- भारत जहां आप हरे भरे जंगल, खूबसूरत पहाड़, नदियां और वाइल्ड लाइफ देख सकते हैं। इस कार्यक्रम को देखकर आपका भारत आने का मन करेगा। भारत आने के लिए आपके शुक्रिया बियर ग्रिल्स। 

India- where you find lush green forests, diverse wildlife, beautiful mountains and mighty rivers. 

Watching this programme will make you want to visit different parts of India and add to discourse of environmental conservation.

Thanks @BearGrylls for coming here! @DiscoveryIN https://t.co/AksPyHfo7X" rel="nofollow

उन्होंने यह भी कहा, 'सालों से मैं प्रकृति के बीच पहाड़ों और जंगलों में रहा हूं। इनका मेरे जीवन पर स्थायी प्रभाव है। इसलिए मुझे राजनीति से इतर जीवन पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक विशेष कार्यक्रम के बारे में पूछा गया और वह भी प्रकृति के बीच में।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मेरे लिए यह शो विश्व भारत की समृद्ध पर्यावरण विरासत और पर्यावरण संरक्षण के महत्व और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के लिए प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह एकबार फिर से जंगल में समय बिताने का एक शानदार अनुभव था।

 

देश में बढ़ी बाघों की संख्या
आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस(Intenational Tiger Day) है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर बाघों की संख्या पर रिपोर्ट जारी की है। देश में बाघों की संख्यों को लेकर आंकड़ा जारी किया गया है। नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बाघों की संख्या 2967 पहुंच गई हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2018 जारी किया। इसके मुताबिक 2014 के मुकाबले बाघों की संख्या में 741 बढ़ोत्तरी हुई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.