370 : शहर से लेकर गांव तक जश्न , आतिशबाजी कर बांटी मिठाई 

Praveen Upadhayay's picture

 RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद

कश्मीर मामले में निर्णय आने पर मंडल भर में लोगों ने खुशी का इजहार क‍िया। कई स्थानों पर लोगों द्वारा आत‍िशबाजी भी की गई।...

मुरादाबाद:- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में जम्‍मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का संकल्प पत्र प्रस्तुत किए जाने के बाद से मंडल भर में खुशी का माहौल रहा। रामपुर, सम्भल, अमरोहा तथा मुरादाबाद में जैसे ही लोगों को जम्मू कश्मीर के मामले हुए निर्णय का पता चला तो खुशी से झूम उठे। लोगाें ने घरों से बाहर निकलकर आतिशबाजी किया। साथ ही सभी ने मोदी सरकार के इस निर्णय को सराहा और कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान जो कहा था वह अब करके दिखा दिया।

सम्भल में पुलिस बल ने किया 

मंडल में सम्भल जनपद अति संवेदनशील माना जाता है। इसी लिहाज से कश्मीर मामले में निर्णय आने के बाद सम्भल शहर में कहीं कोई विवाद न होने पाए। इसी को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट रही। शहर की गलियों में पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गश्त करते नजर आए। हालांकि मंडल में कहीं कोई विरोध का समाचार नहीं रहा। हर जगह लोग सरकार के इस निर्णय पर खुशी जता रहे है।

मुरादाबाद में भी हुई जमकर आत‍िशबाजी 

कश्मीर मामले में फैसला आने के बाद मुरादाबाद में भी जमकर आत‍िशाबाजी की गई। लोगों ने एक दूसरे को म‍िठाई ख‍िलाकर खुशी का इजहार क‍िया। लोगों ने मोदी सरकार की जमकर सराहना की। कहा कि मोदी ने जो कहा था वह करके द‍िखाया। सरकार के इस फैसले से कश्मीर के विकास का रास्ता खुल गया। 

सरकार ने सही फैसला लिया

 

महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने सही समय पर सही फैसला लिया है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.