![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
रेलवे स्टेशनों की सफाई व्यवस्था ऑडिट करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल की टीम अगस्त माह में मुरादाबाद व रामपुर आनी वाली है।...
मुरादाबाद। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अब आपको फल नहीं मिलेंगे। प्रशासन ने स्टेशन के प्लेटफार्मों पर लगने वाले फलों के सभी ठेलों को हटवा दिया है। रेलवे प्रशासन ने ऐसा निर्णय स्टेशन पर गंदगी फैलने के कारण लिया है।
रेलवे स्टेशनों की सफाई व्यवस्था ऑडिट करने के लिए क्वालिटी कंट्रोल की टीम अगस्त माह में मुरादाबाद व रामपुर आनी वाली है। इसीलिए मंडल रेल प्रशासन सफाई, खान-पान व अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रहा है। इसी को लेकर सीनियर डीसीएम रेखा टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान पाया कि प्लेटफार्म पर बिकने वाले केले आदि के छिलके रेल लाइन पर फेंके जा रहे हैं, जिससे स्टेशन परिसर गंदा हो रहा है। इस पर सीनियर डीसीएम ने प्लेटफार्मों पर फलों की बिक्री पर रोक लगा दी और तत्काल ठेलों को हटाने का आदेश दिया। निरीक्षण में फलों के ठेलों पर रेट लिस्ट भी नहीं मिली। इसे स्टेशन पर तैनात खान-पान निरीक्षक की लापरवाही माना। प्लेटफार्म दो पर डिब्बा बंद स्टाल पर बिना वर्दी के कर्मचारी खान-पान बेचता मिला, इस स्टाल को बंद करा दिया। खान-पान निरीक्षक की लापरवाही पाए जाने पर सीनियर डीसीएम ने उन्हें तलब भी किया है।