सावन के अंतिम सोमवार पर ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद

 मुरादाबाद सावन के अंतिम सोमवार व कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रूट डायवर्जन नौ अगस्त रात नौ बजे से 12 अगस्त शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।...

मुरादाबाद : सावन के अंतिम सोमवार व कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासनिक अमले ने एक बार फिर वाहनों का रूट डायवर्जन किया है। रूट डायवर्जन नौ अगस्त रात नौ बजे से 12 अगस्त शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। वाहनों के आवागमन के लिए महानगर के विभिन्न क्षेत्रों व बाहरी इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है।

रूट प्लान

- कांठ रोड से आने वाली रोडवेज बसें शेरुआ चौरहो से टीएमयू होकर बाइपासर होते हुए अस्थायी बस अडडा पंडित नंगला में रुकेंगी, वहीं से वापस।

- दिल्ली रोड से अमरोहा जोया से आने वाली प्राइवेट व रोडवेज बसें लाकड़ी तिराहा से मिनी बाइपास होते हुए अस्थायी बस अड्डा पंडित नंगला में रु केंगी तथा उसी रूट से वापस होंगी।

- बिलारी व सम्भल रोड से आने वाली प्राइवेट बसें अस्थाई बस अड्डा टीपी नगर में रुकेंगी तथा वहीं से वापस लौटेंगी।

- रामपुर व बरेली की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जीरो प्वाइंट दलतपुर बाइपास होते हुए टोल प्लाजा, आरटीओ आफिस होते हुए टीपी नगर अस्थाई बस अड्डा। यहीं से वापस।

- ठाकुरद्वारा, काशीपुर, स्वार टांडा से आने वाली बसें काशीपुर तिराहे से अस्थाई बस अड्डा पर रुकेंगी, यहीं से वापस।

- भोजपुर डिलारी की तरफ से धारक नंगला होते हुए कोठीवाल डेंटल कालेज की तरफ आने वाले भारी ावहन पूर्णतया प्रतिबंधित।

- अगवानपुर तिराहे से कोठीवाल डेंटल कालेज तक आने वाले भारी वाहनों को मिनी बाइपास ठाकुरद्वारा की ओर मोड़ा जाएगा।

- माल गोदाम कटघर कन्टेनर डिपो सिविल लाइन मे आने वाले वाहन नो एंट्री समय में किसी भी दशा में प्रवेश नहीं करेंगे, उनके लिए निर्धारित एंट्री समय में समय व परिस्थिति कके अनुसार आने की अनुमति दी जाएगी।

- अन्य चार पहिया वाहनों का रूट भी आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जा सकता है।

रूट चार्ट

- बरेली से रामपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेगे। इसी मार्ग से वापस भी लौटेंगे।

- रामपुर से मुरादाबाद आने वाले वाहन शाहाबाद, बिलारी, कुंदरकी होते हुए पंडित नंगला बाइपास स्थित अस्थाई बस अड्डा कटघर पहुंचेंगे। इसी मार्ग से वापस लौटेंगे।

- मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन पंडित नंगला बाइपास कटघर से बिलारी, चंदौसी, बहजोई, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे।

- अमरोहा से रामपुर व बरेली की ओर जाने वाले वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा, पाकबड़ा से डिंगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे। इसी से वापस लौटेंगे।

- मुरादाबाद से बिजनौर व हरिद्वार की ओर जाने वाले भारी वाहन काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़, धामपुर होते निकलेंगे। इसी से वापस लौटेंगे।

- धामपुर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरज नगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर व काशीपुर तिराहा पहुंचेंगे।

- बिजनौर रोड से बरेली व रामपुर की ओर जाने वाले हल्के वाहन कोठीवाल डेंटल कालेज कट से ठाकुरद्वारा बाइपास होकर भोजपुर होते हुए काशीपुर तिराहा, रामपुर व बरेली की ओर निकलेंगे।  

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.