![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद
थाना मुगलपुरा क्षेत्र दवा पीने से दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआहै । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता लग पायेगा।...
मुरादाबाद:- थाना मुगलपुरा क्षेत्र दवा पीने से दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआहै । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता लग पायेगा।
ऐसे हुई घटना
थाना गलशहीद के लाजपत नगर गली नंबर एक निवासी मोहम्मद शरीफ उर्फ बबलू (38) पेंटर का काम करता था। हाथी वाले मंदिर के पास रहने वाले भरत रस्तोगी (36) पुत्र बृजपाल रस्तोगी से उसकी दोस्ती थी। बबलू की पत्नी मेहराज बी ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब 9:30 बजे उसका पति घर से एक हजार रुपये लेकर लेकर निकले थे। बबलू का कहना था कि वह कुछ सामान लेने जा रहा है। एक जगह काम लगाना है। रास्ते में उन्हें भारत रस्तोगी मिल गया और कहने लगा कि बबलू चलो तुम्हें एक काम दिखाना है। दोनों ने बबलू के घर के पास ही बैठकर दवा पी ली और बेसुध होकर गिर पड़े।
दवा पीते ही हो गए बेहोश
सूचना मिलने पर भरत के भाई शिवा रस्तोगी पहले स्थानीय डॉक्टर को दिखाया, लेकिन उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। इस पर सेवा दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर मोर्चरी में रखवा दिया। प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यही बात सामने आई है कि दोनों युवकों ने कोई नशीली दवा पी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता लग पायेगा।
मुगलपुरा के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी
बबलू और भरत रस्तोगी ने जहां से जिस मेडिकल स्टोर से दवा की शीशी खरीदी थी, वहां पुलिस ने छापा मार दिया है। मुगलपुरा गलशहीद थाना क्षेत्र में और भी तमाम मेडिकल स्टोरों पर यह दवा बेची जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस दवा को महिलाओं को प्रसव के बाद लगाया जाता है।