भारत को मिली चौथी सफलता, डेरेन ब्रावो आउट हुए

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

Ind vs WI test match live Score भारत वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेला जारी है। ...

नई दिल्ली:- Ind vs WI test match Live score: भारत व वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 297 रन बनाए। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छा योगदान दिया और उन्होंने टीम के लिए 58 रन की पारी खेली। भारत के लिए रहाणे ने भी 81 रन की पारी खेली। मैच के दूसरे दिन जडेजा की इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया का स्कोर यहां तक पहुंचा। अब पहली पारी में वेस्टइंडीज ने खबर लिखे जाने तक 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। 

वेस्टइंडीज की पहली पारी

वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत ब्रेथवेट व कैंपबेल ने की। दोनों के बीच पहले विकेट लिए 36 रन की साझेदारी हुई और इस साझेदारी को मो. शमी ने तोड़ा। शमी ने कैंपबेल को 23 रन पर क्लीन बोल्ड करके टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। ईशांत शर्मा ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने क्रेग ब्रेथवेट को 14 रन के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। जडेजा ने भारत के लिए तीसरा सफलता हासिल की। उन्होंने शमर ब्रुक्स को रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। ब्रुक्स ने 36 गेंदों पर 11 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने डेरेन ब्रावो को LBW आउट किया। ब्रावो ने 27 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। 

भारतीय टीम की पहली पारी, रहाणे व जडेजा के अर्धशतक

भारतीय टीम ने पहली पारी में काफी खराब शुरुआत की। टीम ने अपना पहला विकेट मयंक अग्रवाल के तौर पर गंवाया। मयंक को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने शाई होप के हाथों कैच आउट करवा दिया। मयंक ने पांच रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा को भी रोच ने ही आउट किया। पुजारा रोच के दूसरे शिकार बने। उन्होंने 4 गेंदों पर 2 रन बनाए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में निराश किया और वो सिर्फ 9 रन बनाकर शेनन गैब्रिएल की गेंद पर अपना कैच सरम ब्रुक्स को थमा बैठे। विराट ने 12 गेंदों पर सामना किया और 9 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन की पारी खेली पर रोस्टन चेज ने उन्हें शाई होप के हाथों कैच आउट करवा दिया। हनुमा विहारी ने रहाणे के साथ भारतीय पारी को संभाला पर उन्हें केमार रोच ने 32 रन पर साई होप के हाथों कैच आउट करवा दिया। 

अजिंक्य रहाणे ने टीम के लिए शानदार पारी खेली। हालांकि वो अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 163 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए। वो गैब्रिएल की गेंद पर बोल्ड हो गए। रिषभ पंत ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए। उन्हें कोमार रोच ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट करवा दिया। ईशांत शर्मा ने जडेजा का अच्छा साथ निभाया पर उन्हें शेनन गैब्रियाल ने 19 रन पर बोल्ड कर दिया। वहीं मो. शमी को बिना खाता खोले ही रोस्टन चेज ने पवेलियन का रास्ता दिखा दाय। चेज ने अपनी ही गेंद पर शमी का कैच पकड़ा। जडेजा ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। उन्हें जेसन होल्डर ने साई होप के हाथों कैच आउट करवा दिया। जसप्रीत बुमराह चार रन बनाकर नाबाद रहे। 

पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने चार, शेनन गैब्रिएल ने तीन, रोस्टन चेज ने दो जबकि जेसन होल्डर ने एक विकेट लिए। 

रोहित शर्मा को टीम में नहीं मिली जगह

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई है। टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन ऑलराउंडर हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है। मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। रोहित शर्मा की जगह अंतिम ग्यारह में अजिंक्य रहाणे को तरजीह दी गई है। 

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम

मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह। 

पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम

क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, समरब्रुक्स, डेरेन ब्रावो, सिमोरन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, मैकगील कमिंस. शेनन ग्रैबियाल, केमार रोच। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.