
RGA न्यूज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
मैनाठेर पुलिस के हत्थे कुख्यात अपराधी चढ़ गया जो मुरादाबाद मंडल के अलावा अलीगढ़ बुलंदशहर में गो तस्करी कर रहा था।...
मुरादाबाद। मैनाठेर पुलिस के हत्थे कुख्यात अपराधी चढ़ गया जो मुरादाबाद मंडल के अलावा अलीगढ़, बुलंदशहर में गो तस्करी कर रहा था। विभिन्न थानों में उस पर दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मैनाठेर पुलिस को चार महीने से उसकी तलाश थी।
उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह, राकेश कुमार, सिपाही विवेक यादव, राहुल तालियान आदि ने एक सूचना पर इमरतपुर ऊधौं में मजार के पास घेराबंदी करके बदमाश को दबोच लिया। उसके पास से एक किलो चरस बरामद हुई। बताया कि मैनाठेर थाने के ही ताहरपुर गांव का निवासी जोन आलम पुत्र सूखा दस साल से अपराध की दुनिया में है। वह अपने गांव के अलावा महानगर में कोहिनूर तिराहे के आसपास 17 लाख से अधिक की संपत्ति खरीद चुका है। तीन ट्रक और एक डिजायर कार भी है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को अपने संपर्क वाले लोगों के नाम भी बताए हैं। इनमें मंसूरपुर असमोली का बिलाल, रजुआ इकबाल नगर जोया, भूरा थाना डिडौली, आमिर ढकिया चमन, अकरम टांडा रामपुर, वसीम फतेहगंज, सलीम, उस्मान, मोनिस आदि रामपुर जिले के सक्रिय अपराधी हैं। इस पर मैनाठेर, नखासा, संभल, रजपुरा समेत विभिन्न थानों में पशु क्रूरता, एनडीपीएस एक्ट आदि के दस मुकदमे दर्ज हैं।