RGA न्यूज़ नई दिल्ली
Fit India Movement प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में फिट इंडिया अभियान (Fit India Movement) की शुरुआत करेंगे।...
नई दिल्ली:-Fit India Movement, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबसे कुछ ही देर में फिट इंडिया अभियान (Fit India Movement) की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंच गए हैं। खेल मंत्री किरन रिजिजू उनके साथ मौजूद हैं। इस अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी समेत कई बड़े सेलेब्रिटी मौजूद हैं।
इस अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा। इसके अलावा उसे इस प्लान को अपने पोर्टल या वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस अभियान का मकसद स्वास्थ्य के प्रति देश में लोगों को जागरूक करना है। इस अभियान को सरकार स्वच्छता अभियान की तर्ज पर आगे बढ़ाना चाहती है। गौरतलब है कि देश में हर साल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।