![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ दिल्ली
दिल्ली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने छात्रों के लिए अहम फैसला लिया। सीएम ने जय भीम छात्रवृत्ति योजना की राशि बढ़ा दी है।...
नई दिल्ली:- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के छात्रों को एक और चुनावी तोहफा दिया है। केजरीवाल सरकार ने जय भीम छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को मिलने वाली धनराशि को 40 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दिया है।
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद केजरीवाल ने बताया कि इस योजना के तहत अब आर्थिक रुप से कमजोर सभी वर्ग के छात्र भी पात्र होंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले जब सरकार ने जय भीम छात्रवृत्ति योजना शुरू की थी तो सिर्फ अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों को चालीस हजार आर्थिक सहायता कोचिंग के लिए दी जाती थी। सीएम ने कहा कि पिछले एक साल से अब तक देखा गया है कि 40000 कम है।
इसके अलावा इस योजना का सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र फायदा नहीं उठा पा रहे थे। इसलिए इस योजना का फायदा अब आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्रों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि
जय भीम छात्रवृत्ति योजना में शर्त यह है कि छात्र दिल्ली का होना चाहिए और परिवार की इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए।
केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने भी 8 लाख की लिमिट की है। मैंने अभी-अभी स्टडी कराई है। कई राज्यो ने मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने से मना कर चुकी है हमने अधिकारियों से पता कर आया है कि राज्य सरकारें इसमें दखल नहीं दे सकती कुछ कैटेगरी में दखल है लेकिन संभावना कम है। सिर्फ कंपाउंडिंग फीस पर राहत मिल सकती है, लेकिन वो बहुत कम है।