
RGANews
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) एक बार फिर अपने पार्किंग शुल्क में वृद्धि करने जा रही है। पार्किंग शुल्क में होने वाली यह वृद्धि आगामी एक मई से लागू होगी।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने सभी प्रकार के दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग फीस में 50 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है। नए पार्किंग रेट एक मई 2018 से लागू होंगे।
डीएमआरसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई पार्किंग रेट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, कार/एसयूवी और टैक्सी के लिए पहले छह घंटों की फीस 30 रुपये, 12 घंटों के लिए 50 रुपये और 12 घंटों से अधिक के लिए 60 रुपये निर्धारित की गई है।
वहीं, स्कूटर और मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा के लिए पहले छह घंटों की फीस 15 रुपये, 12 घंटों के लिए 25 रुपये और 12 घंटों से अधिक के लिए 30 रुपये निर्धारित की गई है।
साइकिल के लिए 12 घंटों तक के लिए 5 रुपये और 12 घंटों से अधिक के लिए 10 रुपये निर्धारित की गई है।