![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
मौके पर पहुंचे एसएसपी हालात का जायजा लेते हुए
दिल्ली के गाजीपुर इलाके से अगवा हुई बच्ची साहिबाबाद के अर्थला में जिस मौलना के घर से बरामद हुई थी उसके घर शुक्रवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की। बंद मकान में घुसकर आरोपी युवको ने तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि 4 आरोपी फरार हो गए हैं।
शुक्रवार सुबह अर्थला की नीलमणि कॉलोनी स्थित मौलाना के मकान पर आज सुबह 11 बजे 6 युवक पहुंच गए और सरियों से ताला तोड़कर मकान के अंदर घुस गए और घर में रखे सामान के साथ तोड़फोड़ करने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 युवकों को पकड़ लिया है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। एसएसपी वैभव कृष्ण और एसपी सिटी आकाश तोमर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
तोड़फोड़ करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। मौलवी के घर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
बच्चों को टॉफी के बहाने बुलाता था मौलाना
मौलाना के पड़ोसियों के कहना है कि वह अक्सर छोटे बच्चों को टॉफी के बहाने अपने पास बुलाता था। आरोपी की उम्र 50-55 वर्ष है जबकि उसकी पत्नी 20-22 वर्ष की है।
मदरसे में जलसे की तैयारी
अर्थला स्थित मदरसा ए दारुल उलूम अम्बिया नूर में बनी मस्जिद में मौलाना शाहिद बीते कई वर्षों से कार्यरत था। मदरसे से जुड़े कल्लू कुरैशी कादरी का कहना है कि लड़की अपने आप यहां आई थी क्योंकि उसका परिवार 3-4 वर्ष पूर्व यही रहता था।
यह है मामला
रविवार सुबह दिल्ली के गाजीपुर से अगवा एक 11 वर्षीय बच्ची को दिल्ली पुलिस ने अर्थला के मदरसे से बरामद किया था। पुलिस साथ में मौलवी को भी ले गई थी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। इससे कुछ हिन्दू संगठन नाराज है।