India vs South Africa Test Match live: लंच के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 117/8, जीत की ओर भारत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

India vs South Africa 1st Test 5th day Match Live साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज पहला मुकाबला जीतने से भारत अब सिर्फ 2 विकेट दूर है।...

नई दिल्ली:- India vs South Africa 1st Test 5th day Match Live: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज पहला मुकाबले जीतने से भारत अब सिर्फ 2 कदम दूर है। विशाखापत्तनम के YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 11/1 था। इससे आगे खेलते हुए मैच के आखिरी दिन लंच तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 42 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन बना लिए हैं। 

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी

395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। मैच के चौथे दिन प्रोटियाज टीम ने 11 रन बनाकर एक विकेट गंवाया था। वहीं, मैच के आखिरी दिन दूसरे ही ओवर में आर अश्विन ने थ्यूनस डिब्रूयन को बोल्ड कर दिया। ब्रूयन ने 25 गेंदों में 10 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका तेंबा बवूमा के रूप में लगा जो बिना खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को चौथा झटका कप्तान फाफ डुप्लेसी के रूप में लगा। डुप्लेसी 26 गेंदों में 13 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। शमी ने विपक्षी कप्तान को क्लीन बोल्ड किया। पहली पारी में शतक लगाने वाले क्विंटन डिकॉक दूसरी पारी में ज्यादा देर टिक नहीं पाए और बिना खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।  

साउथ अफ्रीका को छठा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया, जिन्होंने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़ा और एडन मार्क्रम को चलता किया। मार्क्रम 39 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर वर्नोन फिलेंडर को बिना खाता खोले LBW आउट कर पवेलियन भेजकर विपक्षी टीम को सातवां झटका दिया। इससे अगली ही बॉल पर केशव महाराज भी LBW आउट हो गए। 

भारत को मिल सकती है बड़ी जीत

इस मैच को जीतने के लिए भारत को कम से कम 90 ओवरों में 9 विकेट चटकाने हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए अभी भी 384 रनों की दरकार है। बता दें कि भारत ने पहली पारी में 502/7 पर पारी की घोषणा कर दी थी, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 431 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह भारत को 71 रन की बढ़त मिली और भारत ने दूसरी पारी में 323/4 रन बनाए। इस तरह भारत ने प्रोटियाज टीम को 395 रन का टारगेट दिया। 

मैच के चौथे दिन का हाल 

मैच के चौथे दिन भारत ने पहले साउथ अफ्रीका के दो विकेट चटकाए और फिर रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ मिलकर भारत की पारी को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने तेजी से रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी और साउथ अफ्रीका को फिर से खेलने का न्योता दिया। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने कुल 9 ओवर खेले जिसमें एक विकेट खोकर 11 रन बनाए। 

रोहित शर्मा रहे नंबर वन

पहली बार किसी टेस्ट मैच में ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। इस मुकाबले में रोहित ने कुल 300 से ज्यादा रन बना डाले। इसके अलावा एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। रोहित ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 13 छक्के लगाए। इससे पहले वसीम अकरम ने एक टेस्ट मैच में 12 छक्के लगाए थे। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.