
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
यह मैच भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें उनका अर्धशतक जड़ना तय है। ...
नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरने को तैयार है। भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई है और अब उसका इरादा सीरीज अपने नाम करने का होगा। यह मैच भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें उनका अर्धशतक जड़ना तय है।
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार खेल दिखाया। इस जीत के लिए विराट की शानदार कप्तानी को भी श्रेय जाता है। पुणे में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट बतौर कप्तान विराट का 50वां मैच होगा।
विराट भारत के सबसे सफल कप्तान
भारत की तरफ से विराट कोहली ने कप्तानी करते हुए पिछले सारे कप्तानों के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। कोहली ने अब तक 49 टेस्ट मैचों में से 29 में जीत दर्ज की है जबकि 10 मैच ड्रॉ रहा है। विराट ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा है। धौनी ने 60 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 27 मैचों में जीत हासिल की थी।
लगातार 11 टेस्ट जीत का रिकॉर्ड
विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर घर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का नया रिकॉर्ड बनाने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इससे पहले 10 घरेलू टेस्ट सीरीज में लगातार जीत दर्ज की थी। विराट कोहली एक और सीरीज जीतने के साथ ही विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगे।
खत्म होगा शतक का सूखा
विराट कोहली ने पिछले 10 महीने से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है। कोहली ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए शतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज और फिर अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली शतक बनाने में नाकाम रहे। पुणे टेस्ट मे शतक बनाकर इसे यादगार बनाने का मौका होगा।