प्याज, टमाटर और दालों की कीमतों को लेकर मोदी सरकार का एलान, आज से सस्ती हो रही हैं कीमतें

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

नई दिल्ली:- मोदी सरकार ने प्याज, टमाटर और दालों की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत देने का निर्णय लिया है। सरकार ने प्याज, टमाटर और दहलनों की बढ़ती कीमतों को लेकर एलान किया है। बुधवार को उपभोक्ता मामलों की स्थायी समिति ने प्याज, टमाटर और दालों की कीमतों को लेकर एक बैठक की। इसके अलावा बैठक में प्याज टमाटर की उपलब्धता और और उनकी सेवाओं को बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई।

उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधि, मदर डेयरी, दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि, एमडी नेफेड, केंद्रीय भंडार और उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। मीटिंग में कमिटी ने दिल्ली में प्याज, टमाटर और दालों की कीमतों में कमी को लेकर चर्चा की। इस दौरान कई फैसले भी लिए गए। इसके साथ ही समिति ने तुरंत प्रभाव से इन चीजों की आपूर्ति करने को कहा है

मीटिंग में नैफेड को दिल्ली समेत विभिन्न उपभोक्ता केंद्रों में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कहा गया है कि आने वाले समय में खरीफ प्याज की आवक बढ़ेगी जिससे पहले ही प्याज की कीमतों में कमी आनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही मदर डेयरी और सफल को दिल्ली समेत हर रोज 04 ट्रक तक खुदरा बिक्री के लिए और अधिक स्टॉक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कीमतों पर भी तुरंत प्रभाव देखने को मिलेगा।

मीटिंग में मदर डेयरी ने कहा कि वह दिल्ली में तीन अलग-अलग कीमतों पर टमाटर की तीन किस्मों की बिक्री कर रहा है। जिनकी कीमतें 30 रुपए, 40 रुपए और 55 रुपए तय की गई है। इन कीमतों पर कमिटी ने और कमी करने को कहा है, जिसके बाद वे कमिटी के फैसले पर सहमत हो गए। मदर डेयरी ने बैठक में अपने 400 रिेटल आउटलेट्स में टमाटर की कीमतें 02 से 03 रुपए तक कम करने को कहा है।

दालों को लेकर समिति ने केंद्रीय भंडार और सफल जैसी एजेंसियों को कहा है कि वह खुदरा कीमतों को कम करने के लिए बफर में उपलब्ध दालों का उपयोग करें। वहीं केंद्रीय भंडार दालों की कीमत 86 रुपए प्रति किलो से कम करने की कोशिश कर रहा है। नेफेड ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह यहां से दाल खरीद सकती है जिसकी कीमत 82 रुपए प्रति किलो से ज्यादा नहीं होगी। वहीं नेफेड को केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और सफल को भी दाल बेचने के लिए निर्देशित किया गया है। खुदरा बिक्री की कीमत 80-85 रुपए प्रति किलो से ज्यादा नही होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.