शिखर धवन के टी20 का ये बेमिसाल रिकॉर्ड टूटा, एक ही दिन में दो खिलाड़ियों ने इसे किया पार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली

शिखर धवन ने एक कैलेंडर वर्ष में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 2018 में बनाया था लेकिन अब इसे तोड़ते हुए पॉल स्टारलिंग पहले नंबर पर आ गए हैं। ...

 नई दिल्ली:- अबू धाबी में शुक्रवार को आयरलैंड और जर्सी (Ireland vs Jersey) के बीच खेले गए मैच में टी 20 क्रिकेट का एक बेहतरीन रिकॉर्ड टूटा जो पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम पर था। कमाल की बात ये रही कि धवन का ये रिकॉर्ड आयरलैंड के एक खिलाड़ी ने पहले तोड़ा और फिर उस रिकॉर्ड को आयरलैंड के ही एक अन्य खिलाड़ी ने फिर से तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये रिकॉर्ड है एक कैलेंडर वर्ष में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का। 

शिखर धवन का रिकॉर्ड कुछ ऐसा टूटा

टी 20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन के नाम पर था। धवन ने 2018 में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 689 रन बनाए थे। अब धवन के इस रिकॉर्ड को पहले आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन (Kevin O Brien) ने तोड़ा। जर्सी के खिलाफ खेलते हुए केविन ओ ब्रायन ने सिर्फ 11 रन की पारी खेली लेकिन वो एक कैलेंडर वर्ष में टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन से आगे निकल गए। केविन 2019 में टी 20 क्रिकेट में अब तक 69

केविन ओ ब्रायन ने धवन का रिकॉर्ड तोड़ तो दिया, लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टारलिंग (Paul Stirling) ने इस मैच में जर्सी के खिलाफ 37 गेंदों पर तूफानी 58 रन की पारी खेली और टी 20 क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। यानी उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज केविन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस मामले में पहले स्थान पर पहंच गए। स्टारलिंग का अब एक कैलेंडर वर्ष में टी 20 क्रिकेट में कुल 694 रन हो चुके हैं। हालांकि केविन और स्टारलिंग के बीच अब भी सिर्फ चार रन का अंतर है। ऐसे में इन दोनों के बीच इस वर्ष के अंत तक एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की एक जबरदस्त होड़ देखने को मिल सकती है।

एक कैलेंडर वर्ष में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चार टॉप बल्लेबाज

-पॉल स्टारलिंग- 694- 2019*

-केविन ओ ब्रायन- 690- 2019*

-शिखर धवन- 689- 2018

-विराट कोहली- 641- 2016

एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट, वनडे व टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट- मोहम्मद यूसुफ- 1788 रन- 2006

वनडे- सचिन तेंदुलकर- 1894 रन- 1998

टी 20- पॉल स्टरलिंग- 694 रन- 2019*

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.