RGA न्यूज मुरादाबाद
शहर के कई मोहल्लों में मंगलवार को दस घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से जनता बिलबिला उठी। दोपहर बारह बजे कटी गई बिजली आपूर्ति रात दस बजे शुरू हो सकी। जिसे लेकर बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में रोष है। नवाबपुरा में दो दिन पहले ट्रांसफार्मर का बॉक्स फुंक गया था। जिसे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी। उस वक्त बॉक्स ठीक करने के बाद सप्लाई शुरू कर दी थी। लेकिन स्थाई रूप से ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो पाया था।
मंगलवार को दोपहर बारह बजे से चार घंटे के लिए ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए शट डाउन लिया गया था। चार बजे जैसे ही ट्रांसफार्मर ठीक किया। इसके बाद मोहल्ले में तीन जगह तार टूट गए। जिस वजह से सप्लाई शुरू नहीं की गई। नागफनी, दौलत बाग, दीवान का बाजार, झब्बा का नाला, किसरौल समेत कई मोहल्लों में दस बजे तक सप्लाई बाधित रही। तारों को जोड़ने के बाद सप्लाई दी गई। दौलत बाग बिजली घर के एसडीओ अजय कुमार कैन ने बताया कि पहले ट्रांसफार्मर ठीक करने क लिए शट डाउन लिय गया था।
बाद में तार टूट गए थे। इसी बीच वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। कबीर नगर में सुबह दस बजे से रात दस बजे से बिजली गुल होने से लोग परेशान हो गए। कई बार बिजली अधिकारी व कर्मचारियों को कॉल कर बिजली आपूर्ति की जानकारी लेनी चाही। लेकिन उपभोक्ताओं को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।
हर माह जमा करें बिल, मिलेगी छूट- बिजली विभाग ने अपने उपभोक्ताओं के लिए नई स्कीम लागू की गई। हर माह समय पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी। अधिशासी अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि पावर कार्पोरेशन की ओर से उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई है। सरकार ने हर माह नियमित बिल जमा करने वालों को छूट की जाएगी। हालांकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि कितनी छूट दी जाएगी।
ऊर्जा मित्र एप की दी गई जानकारी- मुख्य अभियंता कार्यालय में मंगलवार को बैठक आयोजित गई। जिसमें ऊर्जा मित्र एप की जानकारी दी गई। मुख्य अभियंता आईपी सिंह ने अधीनस्थों को बताया कि ऊर्जा मित्र के जरिये सभी उपभोक्ताओं को बिजली आने और जाने की जानकारी दी जाएगी। बैठक में अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विकास सिंघल, संजय जैन, ज्ञान प्रकाश समेत सभपी एसडीओ और जेई मौजूद।