RGA न्यूज़ नई दिल्ली
India vs Bangladesh 2nd T20 Match Live Score Update राजकोट में टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश ने 154 रन का लक्ष्य रखा है जिसका भारत पीछा कर रहा है।...
नई दिल्ली:- India vs Bangladesh 2nd T20 Match Score Update: भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं। इस तरह जीत के लिए भारत को 154 रन बनाने हैं। इसके जवाब में भारत ने खबर लिखे जाने तक बिना विकेट खोए 6 ओवर में 63 रन बना लिए हैं।
- रोहित ने अपना अर्धशतक 23 गेंदों पर पूरा कर लिया।
- रोहित-शिखर ने मिलकर पावरप्ले में 63 रन जोड़े हैं, जिसमें रोहित ने अकेले 46 रन बनाए हैं।
- भारत ने 3 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन बनाए हैं। रोहित-शिखर क्रीज पर हैं।
- बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 153 रन बनाए।
- कप्तान महदुल्लाह के रूप में बांग्लादेश को छठा झटका लगा जो 30 रन बनाकर आउट हुए।
- अफीफ हुसैन 6 रन बनाकर भारत के पांचवें शिकार बने।
-बांग्लादेश ने 15 ओवर के बाद चार विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर महमूदुल्लाह व आफीफ हुसैन हैं।
-चहल ने मैच में सौम्या सरकार के तौर पर दूसरा विकेट लिया। वो 30 रन बनाकर आउट हुए।
-रहीम के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान महमूदुल्लाह आए हैं।
- मुश्फिकुर रहीम चार रन बनाकर चहल की गेंद पर कैच आउट हुए। क्रुणाल पांड्या ने उनका कैच लपका।
-12 ओवर में बांग्लादेश ने 97 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। इस वक्त क्रीज पर रहीम व सौम्या सरकार मौजूद हैं।
-11वें ओवर में भारत को दूसरा विकेट मिला जब नईम सुंदर की गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए
- बांग्लादेश ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 78 रन बनाए।
- भारत को पहला विकेट 8वें ओवर में मिला, जब लिटन दास रन आउट हुए।
- बांग्लादेश ने पहले पावर प्ले में बिना विकेट खोए 54 रन बटोरे।
- बांग्लादेश की पारी की शुरुआत लिटन दास और मोहम्मद नईम ने की
भारत की पारी
154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सधी शुरुआत की। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले 6 ओवरों में 63 रन जोड़े।
बांग्लादेश की पारी, बनाए 153 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पॉवरप्ले का खूब फायदा उठाया। लिटन दास और मोहम्मद नईम ने मिलकर बिना विकेट गंवाए 6 ओवर में 54 रन बटोरे। हालांकि, इस दौरान रिषभ पंत की एक गलती की वजह से विकेट मिलते-मिलते रह गया। हालांकि, 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर रिषभ पंत ने लिटन दास(22 गेंद 29 रन) को रन आउट कर अपना काम पूरा कर दिया।
बांग्लादेश को दूसरा झटका मोहम्मद नईम के रूप में लगा जो 36 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुए। पिछले मैच में जीत के हीरो रहे रहीम इस मैच में रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए और चार रन बनाकर कैच आउट हो गए। चहल की गेंद पर उनका कैच क्रुणाल पांड्या ने लपका। सौम्या सरकार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें चहल ने 30 रन पर रिषभ के हाथों स्टंप आउट करवा दिया।
भारत को पांचवां विकेट अफीफ हुसैन के रूप में मिला जो 6 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों आउट हुए। मेहमान टीम को छठा झटका कप्तान महमदुल्लाह के रूप में लगा जो 30 रन बनाकर दीपक चहर की गेंद पर शिवम दुबे के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, मोसाद्देक हुसैन 7 और अनिमुल इस्लाम 5 रन बनाकर नाबाद रहे। उधर, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल को 2, दीपक चहर, खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।
भारत के साथ-साथ बांग्लादेश ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर मेहमान टीम बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम राजकोट में अपनी दिल्ली की हार का बदलना लेना चाहेगी।
ऐसी है दोनों टीमों के बीच की लड़ाई
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक भारत और बांग्लादेश टीम 9 बार आमने-सामने हुई हैं। लगातार 8 बार भारत ने बांग्लादेश की टीम को धूल चटाई है, जबकि एक बार बांग्लादेश को जीत मिली है। ये मुकाबला इसी सीरीज का है जो दिल्ली में खेला गया था। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को सात विकेट से मात झेलनी पड़ी थी।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश की टीम
सौम्य सरकार, लिटन दास, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम(विकेटकीपर), महमदुल्लाह(कप्तान), मोसाद्देक हुसैन, अफीफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, सैफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और अल-अमीन हुसैन।