![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
India vs Bangladesh 1st Test 2nd day match live score update इंदौर टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक छक्के के साथ पूरा किया है। ...
नई दिल्ली:- India vs Bangladesh 1st Test 2nd Day Match Live: भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक भारत ने 99 ओवर में 4 विकेट खोकर 365 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल (202 रन) और रवींद्र जडेजा (12 रन) बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत के पास 209 रनों की बढ़त हो गई है।
मयंक अग्रवाल ने छक्के के साथ वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में 303 गेंदों में अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया है।
भारतीय टीम ने 350 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस समय भारत के पास 200 रनों की बढ़त हो गई है। उधर, मयंक अग्रवाल अपने दोहरे शतक के करीब हैं।
टीम इंडिया को चौथा झटका उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा जो 86 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। बांग्लादेश की ओर से चौथा विकेट भी अबु जाएद को मिला है।
भारतीय टीम ने 82 ओवर में 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ भारत की बढ़त भी 150 से ज्यादा रन की हो गई है।
मयंक अग्रवाल ने 234 गेंदों में 150 रन पूरे किए हैं। ये उनके करियर का दूसरी 150 प्लस रन की पारी है।
भारत को 100 से ज्यादा रनों की बढ़त मिल गई है। इस समय मयंक अग्रवाल तेजी से रन बना रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे ने 105 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया है। इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए हैं।
भारत का स्कोर 220 के पार हो गया है। मिडिल ऑर्डर बैट्समैन अजिंक्य रहाणे अपने 21वें टेस्ट अर्धशतक के काफी करीब हैं।
मयंक अग्रवाल ने 183 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया है। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया।
दूसरे दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट खोकर 54 ओवर में 188 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 91 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर नाबाद हैं।
मयंक अग्रवाल अपने टेस्ट करियर के तीसरे शतक की ओर हैं। मयंक इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक जड़ चुके हैं।
फील्ड पर मौजूद अंपायर ने माना कि मेहदी हसन ने मयंक अग्रवाल का कैच लपका था। अजिंक्य रहाणे और मयंक ने रिव्यू की मांग की है।
इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश 150 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके बाद भारत ने बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ एक विकेट गवांकर 86 रन बना लिए थे।
भारत की पहली पारी, 300 रन पूरे
दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने महज 68 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने मयंक अग्रवाल के साथ अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन पुजारा 54 रन के निजी स्कोर पर अबु जाएद की गेंद पर सैफ हसन के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, कप्तान विराट कोहली अबु जाएद की गेंद पर बिना खाता खोले LBW आउट हो गए।
भारत ने चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गंवाया जो शतक से चूक गए। रहाणे अबु जाएद की गेंद पर 86 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए।
पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 150 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 86 रन बनाए।
ये था मैच के पहले दिन का हाल
दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के साथ बांग्लादेश की टीम ने अपनी आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया। कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सिर्फ 150 रन पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका। वहीं, भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जबकि उमेश यादव, आर अश्विन और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
उधर, जब टीम इंडिया अपनी पहली पारी में खेलने उतरी तो रोहित शर्मा के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा, जो सिर्फ 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 80 से ज्यादा रन जोड़े।