![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद
परिवहन विभाग ने आमंत्रित किए ई-टेंडर दिल्ली हरिद्वार और अलीगढ़ रूट पर खुलेंगे ढाबे। इस मुहिम में नए साल में सात केंद्रों का संचालन शुरू होना है।...
मुरादाबाद:- नया साल रोडवेज यात्रियों को दोहरी खुशी लेकर आने वाला है। बस के रूटों पर अति-आधुनिक ढाबे खुलेंगे। इसके लिए मुख्यालय ने रूट वार टेंडर का जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली रूट पर सबसे अधिक पांच ढाबे खुलने हैं।
इन ढाबों पर यात्रियों की मांग और सेहत के अनुरूप खाना मिलेगा। प्रमुख रूटों पर इस तरह के ढाबे खोलने के इच्छुक लोगों को पहल चरण में भूमि की शर्त पूरी करनी होगी। रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली रूट पर पांच ढाबों का प्रस्ताव बनाया है। हरिद्वार और अलीगढ़ रूट को भी इस सेवा के पहले चरण में चुना है। साल के पहले माह में यह सेवा शुरू की जानी है। इनके खुलने के बाद ढाबा संचालक यात्रियों की सेहत और स्वाद पर दबाव नहीं थोप सकेंगे।
रोडवेज प्रबंधन ऐसे ढाबा संचालकों से अपने मीनू और मानक पर ही खाना दिलवाएगा। कम से कम चार हजार वर्ग मीटर जमीन के मालिक को ही रोडवेज यात्रियों की सेवा का मौका मिलेगा। रोड साइड में पचास मीटर जिसके पास जमीन होगी, उसे ही ढाबा खोलने की इजाजत होगी।
इसके बाद रोडवेज प्रबंधन विभाग द्वारा अधिकृत स्थान पर ही बसों को रोके गा। इन ढाबों पर खाने की गुणवत्ता और कीमत की निगरानी विभाग की टीम करेगे।
इस माह के आखिर तक आवेदकों के दावों का सर्वे विभाग करेगा। मुख्यालय को इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लेना है। नए साल में यह सेवा शुरू हो सकती है। रोडवेज के यात्रियों को सेहत के अनुरूप मानक पर खाना और नाश्ता दिलाया जाएगा।
एसके शर्मा, आरएम रोडवेज।