गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेसक्लब : भारी गहमा-गहमी के बीच शुरू हुआ मतदान

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ गोरखपुर

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेसक्लब के अध्‍यक्ष मंत्री उपाध्‍यक्ष समेत सात पदों के लिए रविवार को सुबह भारी गहमा-गहमी के बीच जिला पंचायत सभागार में मतदान शुरू हुआ। ...

गोरखपुर:- गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेसक्लब के अध्‍यक्ष, मंत्री, उपाध्‍यक्ष समेत सात पदों के लिए रविवार को सुबह भारी गहमा-गहमी के बीच जिला पंचायत सभागार में मतदान शुरू हुआ। अध्‍यक्ष के लिए पांच, उपाध्‍यक्ष के लिए तीन, मंत्री के लिए चार, कोषाध्‍यक्ष के लिए चार, संयुक्‍त मंत्री के पांच, पुस्तकालय मंत्री के लिए तीन और कार्यकारिणी के लिए सात उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

दो बजे तक होगा मतदान

गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेसक्लब के सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर जर्नलिस्टस प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा। कोई भी मतदान कक्ष में मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकेगा।

यह पहचान पत्र होंगे मान्‍य

मतदाता को जर्नलिस्टस प्रेस क्लब गोरखपुर की ओर से जारी पहचान पत्र, भारत सरकार की ओर से जारी मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, राशन कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र मतदान के समय प्रस्तुत करना जरूरी होगा।

सात सौ मतदाता

जिसके लिए 700 से ज्यादा गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के सदस्य कल अपने मतों का प्रयोग करेंगे। आपको बता दें कि इस चुनाव में कुल 31 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिसमें अध्यक्ष पद पर 5 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

यह हैं मैदान में

अध्‍यक्ष पद के लिए

कमलेश सिंह

ओंकार धर द्विवेदी

मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी

कुंदन उपाध्याय

पंकज श्रीवास्तव

उपाध्यक्ष पद के लिए

अमित सिंह

चंदन निषाद

अतुल मुरारी तिवारी

महामंत्री के लिए

मनोज कुमार यादव

भूपेंद्र द्विवेदी

ब्रजेन्द्र कुमार सिंह

हेमंत कुमार तिवारी

संयुक्त मंत्री के लिए

प्रदीप कुमार गौड़

जेपी दुबे

फैयाज अहमद

आशीष भट्ट

राम शंकर यादव

कोषाध्यक्ष के लिए

सुभाष गुप्ता

बैजू गुप्ता

विनय कुमार शर्मा

अभिषेक श्रीवास्तव

पुस्तकालय मंत्री के लिए

कुंवर निखिलेश प्रताप सिंह

परवेज अहमद खान

विवेक अस्थाना

कार्यकारिणी सदस्य के लिए

संजय कुमार

रूपेश कुमार

अंगद कुमार प्रजापति

अनवर अली

दीपक त्रिपाठी

मुर्तजा हुसैन रहमानी

इंद्रासन पांडेय

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.