
RGANews
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सत्र 2018-19 के लिए दाखिला प्रक्रिया इसी हफ्ते से शुरू होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। बीकॉम ऑनर्स व बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कक्षा 12 में गणित होना जरूरी है।
इसके अलावा, अर्थशास्त्र ऑनर्स, बिसनेस इकोनॉमिक्स और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए भी गणित की पढ़ाई कक्षा 12 में अनिवार्य तौर पर जरूरी है। इन पाठ्यक्रमों में शीर्ष चार विषयों के अंकों को मिलाकर ही मेरिट तैयार की जाती है।
दिल्ली विश्वविद्यालय : ओबीसी छात्राओं को कटऑफ में दो फीसदी की छूट
कॉमर्स की कटऑफ काफी ऊंची रहती है : कक्षा 12 में गणित के अंकों की वजह से कॉमर्स के पाठ्यक्रमों की कटऑफ काफी ऊंची रहती है। इसके बावजूद डीयू में अंतिम कटऑफ में भी बीकॉम और बीकॉम आनर्स के दाखिले के मौके कई कॉलेजों में बचते हैं।
पिछले साल सामान्य वर्ग के छात्रों की 10वीं कटऑफ के बाद भी 10 कॉलेजों में बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स की सीटें बची थीं। पिछले साल बीकॉम ऑनर्स में सबसे अधिक कटऑफ 93 फीसदी अंकों पर आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज व कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की थी। इस पाठ्यक्रम में सबसे कम 81 फीसदी अंकों पर अदिति महाविद्यालय की कटऑफ जारी हुई थी। वहीं, 10वीं कटऑफ बीकॉम में सबसे अधिक दौलत राम कॉलेज की कटऑफ 93.75 फीसदी अंकों पर जारी हुई है। वहीं, सबसे कम कटऑफ भागिनी निवेदिता कॉलेज में 60 फीसदी अंकों पर जारी हुई थी।
बीकॉम-अर्थशास्त्र ऑनर्स लोकप्रिय पाठ्यक्रम
डीयू में पिछले साल जिन पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक आवेदन आए थे, उनमें बीकॉम पास व अर्थशास्त्र ऑनर्स शामिल हैं। पिछले साल 2.2 लाख छात्रों ने स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन किए थे। इनमें 1,09,525 आवेदन बीकॉम पास और 94,476 आवेदन बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के लिए आए थे। .
सिर्फ बेस्ट फॉर के आधार पर नहीं मिलेगा दाखिला
बेस्ट चार विषयों के अलावा न्यूनतम अंक हासिल करने भी जरूरी हैं। अगर वह पूरी नहीं करते है तो किसी विषय में 90 फीसदी अंक होने पर कटऑफ में आने के बाद भी दाखिला नहीं मिलेगा। बीए प्रोग्राम, बीए वोकेशनल व बीकॉम प्रोग्राम में न्यूनतम योग्यता 40 फीसदी है। बीए ऑनर्स व बीकॉम ऑनर्स में के लिए 12वीं में 45 फीसदी अंकों की अनिवार्यता है।
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं होगी
स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी तरह की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। यह बीते साल की तरह कटऑफ आधारित ही होगी। अभी तक प्रवेश परीक्षा के आधार पर जिन स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश होता रहा है। उनकी प्रवेश परीक्षा भी इस वर्ष कंप्यूटर आधारित ही होगी।
अन्य स्ट्रीम के छात्र भी ले सकते हैं कॉमर्स में दाखिला
अन्य स्ट्रीम के छात्र भी कॉमर्स में दाखिला ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए यह जरूरी होगा कि उन्होंने 12वीं तक गणित पढ़ी हो। बीकॉम ऑनर्स और बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र कॉमर्स में दाखिले के लिए एक भाषा और तीन अन्य विषय चुनने होंगे। छात्र तीन अन्य विषयों में गणित, अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज/कॉमर्स और अर्थशास्त्र में से कोई भी विषय चुन सकता है। अगर छात्र इन विषयों के अलावा कोई और विषय टॉप चार में शामिल करता है तो मेरिट में से उसके अंकों में कटौती की जाएगी।
इन पाठ्यक्रमों में गणित के बिना दाखिला नहीं
- बीकॉम ऑनर्स
- बीकॉम पास
- बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र
- बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
- बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज)
- बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स