![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
नेपाल की अंजली ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। मालदीव के खिलाफ महज 2.1 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। ...
नई दिल्ली:- नेपाली की महिला गेंदबाज अंजली चांद ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मालदीव के खिलाफ अंजली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बिना कोई रन दिए 6 विकेट हासिल किए और इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बना डाला। मालदीव की पूरी टीम महज 16 रन पर ऑलआउट हो गई और नेपाल ने मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया।
साउथ एशिया महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत नेपाल और मालदीव के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में नेपाल ने 10 विकेट से जीत हासिल की। यह मैच ऐतिहासिक रहा नेपाल की गेंदबाज अंजली ने महज 2.1 ओवर में बिना रन खर्च किए 6 विकेट चटकाए। वहीं 17 रन के लक्ष्य को नेपाल की टीम ने सिर्फ 5 गेंद में हासिल कर जीत दर्ज कर ली।
नेपाल की अंजली ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। मालदीव के खिलाफ महज 2.1 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी गेंद पर एक भी रन नहीं बना। भारत के दीपक चाहर ने 10 नवंबर को ही 7 रन देकर 6 विकेट हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।