RGA news
Miss World 2019 मिस वर्ल्ड में टॉप-5 उम्मीदवारों के बीच यह इंटरव्यू राउंड होता है। इस दौरान विजेता टोनी एन सिंह ने इन सावलों के जवाब दिया। ...
नई दिल्ली:-Miss World 2019: जमैका की रहने वाली टोनी एन सिंह ने मिस वर्ल्ड 2019 का खिताब जीत लिया है. उन्होंने 120 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ यह ताज हासिल किया। उन्हें 2018 की मिस वर्ल्ड वनेसा पोंस ने अपने हाथों से ताज़ पहनाया। वहीं, भारत की सुमन राव सिंह इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा मिस फ्रांस ओपेली मेजिनो दूसरे स्थान पर रहीं।
मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से सवाल भी पूछे जाते हैं। इस सवाल से उनकी सोच के बारे में जज किया जाता है। यह राउंड सबसे आखिरी में होता होता है। टॉप-5 उम्मीदवारों के बीच यह इंटरव्यू राउंड होता है। मिस वर्ल्ड टोनी एन सिंह ने भी ऐसे ही सवालों का जवाब देकर यह ताज हासिल किया। आइए जानते हैं इन सवाल जवाब के बारे में...
पहला सवाल
टोनी एन सिंह से पहला सवाल पूछा गया कि वह इस खिताब को क्यों जीतना चाहती हैं, उनमें क्या स्पेशल है? इस पर टोनी ने कहा, ' मुझे लगता है कि मैं कुछ स्पेशल को रिप्रजेंट करता हूं, जो महिलाओं की एक ऐसी पीढ़ी है, जो दुनिया को बदलने के लिए आगे बढ़ रही हैं। मैं ये नहीं कह रही कि इस स्टेज पर मौजूद महिलाओं से मैं अलग हूं। उनके पास वही अवसर हैं जो मेरे पास हैं, लेकिन मेरा महिलाओं के प्रति जनून, कुछ ऐसा है जो मुझे अलग करता है।'