
RGA न्यूज़ दिल्ली
Aus vs NZ Lockie Ferguson Injury ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से कीवी ऑलराउंडर लौकी फर्ग्यूसन बाहर हो गए हैं। ...
नई दिल्ली:- Aus vs NZ Lockie Ferguson Injury: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में पहला मैच हार चुकी कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर लौकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) सीरीज से बाहर हो गए हैं। लौकी फर्ग्यूसन पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा थे, लेकिन ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लौकी फर्ग्यूसन दोनों पारियों में आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए लौकी फर्ग्यूसन को पिंडली यानी काफ की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है, जिसके कारण वे इस सीरीज में अब उपलब्ध नहीं रहेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दे दी है कि लौकी फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलिया से वापस बुला लिया है
लौकी फर्ग्यूसन को बाहर किए जाने के संदर्भ में ब्लैककैप्स ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, "लौकी फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलिया से वापस घर आना पड़ रहा है। उनको दाएं पैर की काफ की मांसपेशी में बड़ा खिंचाव आ गया है, जब वे पर्थ टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर रहे थे।" बोर्ड के मुताबिक के काफी गहरी चोट है, जिसे ठीक होने में एक महीने से ज्यादा का समय लगेगा। वहीं, उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान 24 घंटे में किया जाएगा।
केट बोर्ड के मुताबिक, लौकी फर्ग्यूसन की ये इंजरी 6 सप्ताह में ठीक होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट प्लेयर का ऐलान जल्द किया जाएगा। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम को पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 296 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। अब इस सीरीज का दूसरा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा।