IRCTC दे रहा नए साल में माता वैष्णो देवी दर्शन का मौका, जानिए इस पैकेज की खास बातें

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

यह ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन पर सुबह 0545 बजे पहुंचेगी। जम्मू से कटरा के लिए नॉन एसी गाड़ी द्वारा ग्रुप बनाकर यात्रियों को भेजा जाएगा। ...

नई दिल्ली :- रेलवे की वेबसाइट IRCTC वैष्णो देवी के लिए टूर ऑफर कर रहा है। इस पैकेज का नाम मातारानी राजधानी पैकेज है। इसमें यात्री ट्रेन से थर्ड एसी में वैष्णो देवी तक यात्रा कर सकते हैं। यात्रा 31 दिसंबर 2019 से शुरू होगी। बता दें कि माता वैष्णो देवी मंदिर 5200 फीट की ऊंचाई पर है। इस मंदिर की दूरी कटरा से लगभग 12 किलोमीटर है। इस यात्रा के लिए ट्रेन नई दिल्ली से रात 20:40 बजे खुलेगी। पैकेज में APAI के साथ एक ब्रेक फास्ट की सुविधा होगी।

पैकेज के तहत एक लोगों के लिए 7785 रुपये चुकाने होंगे।

दो लोग साथ रहेंगे तो एक लोगों को 6170 रुपये देना होगा, इस हिसाब से दोनों का कुल खर्च 12,340 रुपये देने होंगे।

तीन लोगों के लिए, एक का खर्च 5980 रुपया।

अगर साथ में 5 से 11 वर्ष का बच्चा है तो बेड के साथ 5090 रुपये।

5 से 11 वर्ष का बच्चा है और बिना बेड के 4445 रुपये देने होंगे।

5 से 11 वर्ष तक के बच्चों को पूरी सीट आवंटित की जाएगी।

ट्रेन रूट

नई दिल्ली-जम्मू-कटरा-बनगंगा-कटरा-जम्मू-नई दिल्ली

क्या रहेगा शेड्यूल

पहला दिन- ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20:40 बजे खुलेगी। ट्रेन का नंबर 12425 राजधानी एक्सप्रेस है।

दूसरा दिन- यह ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन पर सुबह 05:45 बजे पहुंचेगी। जम्मू से कटरा के लिए नॉन एसी गाड़ी द्वारा ग्रुप बनाकर यात्रियों को भेजा जाएगा। इसके बाद सरवस्ती धाम पर यात्रा पर्ची के लिए गाड़ी रूकेगी। फिर होटल पहुंचकर चेक इन करना होगा। नाश्ते के बाद बनगंगा के दर्शन के लिए जाएं। साथ ही वैष्णवो देवी के दर्शन करने के बाद शाम को वापस होटल में आकर ठहरने के साथ पूरी रात रुकने की सुविधा।

तीसरा दि- नाश्ता। दोपहर 12 बजे भोजन के बाद चेक-आउट। जम्मू रेलवे स्टेशन पर 18:30 बजे तक छोड़ दिया जाएगा, इस बीच कई जगह घूमने का मौका, यात्रियों को 18:30 बजे स्टेशन छोड़ दिया जाएगा, ताकि आप 19:40 बजे अपनी ट्रेन पकड़ सकें।

चौथा दिन

सुबह 05:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वापसी।

3 रात 4 दिन चलने वाली यह यात्रा 31 दिसंबर 2019 से शुरू होगी।  

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.