![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ दिल्ली
चुनाव की घोषणा होने के बाद सीईओ कार्यालय मतदाता जागरूकता अभियान में और तेजी लाएगा ताकि अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित हो सके।rsth...
नई दिल्ली:- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय संशोधन के बाद नई मतदाता सूची सोमवार को जारी करेगा। इसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा का रास्ता साफ हो जाएगा। सोमवार के बाद किसी भी दिन चुनाव की घोषणा हो सकती है।
10 फरवरी से पहले चुनाव कराने की तैयारी
वैसे भी 15 फरवरी से स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि 10 फरवरी से पहले चुनाव कराने की तैयारी है। इसे ध्यान में रखकर चुनाव की तैयारियां की गई हैं। सोमवार को फाइनल मतदाता सूची ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए सीईओ कार्यालय जोरशोर से तैयारियों में लगा हुआ है।
चुनाव की तैयारियां पूरी- सीईओ डॉ. रणबीर सिंह
उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर को चुनाव आयोग भी दिल्ली के सीईओ, संबंधित अधिकारियों व दिल्ली पुलिस के साथ बैठकर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर चुका है। उस समय सीईओ डॉ. रणबीर सिंह ने बताया था कि चुनाव से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी चुनाव आयोग को दी थी। इसके बाद 30 दिसंबर को भी चुनाव आयोग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तैयारियों की समीक्षा कर चुका है। सिर्फ नई मतदाता सूची जारी होने का इंतजार है।
चुनाव की घोषणा होने के बाद मतदाता जागरूकता अभियान में आएगी तेजी
चुनाव की घोषणा होने के बाद सीईओ कार्यालय मतदाता जागरूकता अभियान में और तेजी लाएगा, ताकि अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित हो सके।
मतदाता पहचान पत्रों के संशोधन का काम पूरा, कुल 1,46,92,136 मतदाता पंजीकृत
मतदाता पहचान पत्रों के संशोधन का काम 15 नवंबर 2019 को शुरू हुआ था, जो 16 दिसंबर 2019 को पूरा हो गया था। इसके तहत कुल 1,46,92,136 मतदाता पंजीकृत किए गए हैं। हालांकि इसके बाद भी कई लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है।