![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ दिल्ली
Ind vs Aus रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में अब तक सात जबकि विराट कोहली ने आठ शतक लगाए हैं। ...
दिल्ली :-विराट कोहली की अगुआई में अपने घरेलू मैदान पर लगातार जीत दर्ज कर रही भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है, लेकिन अब उनकी टक्कर दुनिया की सबसे बेहतरीन वनडे साइड से होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि इस वनडे सीरीज में रोमांच अपने चरम पर होगा।
भारतीय टीम इस वक्त काफी सशक्त नजर आती है, लेकिन हमें ये नहीं भूलना होगा कि पिछले साल जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर आई थी तब उस टीम ने भारत को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हरा दिया था वो भी तब जब वो सीरीज में 2-0 से पीछे हो गए थे। अब टीम इंडिया के पास उस सीरीज का बदला लेने का पूरा मौका है, लेकिन इसमें टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि इस वक्त वो भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वैसे भारत की तरफ से वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।
रोहित पर भरोसा, रिकॉर्ड है दमदार
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दमदार रिकॉर्ड है। वो मौजूदा टीम के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। वहीं तीसरे नंबर पर MS Dhoni हैं जो फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक 37 वनडे मैचों की 37 पारियों में कुल 2037 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 209 रन है और उनका औसत 61.72 का है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में सात शतक लगाए हैं। इस सीरीज में रोहित शर्मा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
विराट कोहली करेंगे कमाल
इस वक्त भारतीय टीम में मौजूद बल्लेबाजों में विराट कोहली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। विराट ने भी इस टीम के खिलाफ कुल 37 मैचों की 35 पारियों में 1727 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ आठ शतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 123 रन है जबकि औसत 53.96 का है। धौनी ने इस टीम के खिलाफ 55 मैचों में 1660 रन बनाए थे जबकि सचिन ने कंगारू टीम के खिलाफ 71 मैचों में कुल 3077 रन बनाए थे।