मुख्यमंत्री के जनता दरबार में हुई थी शिकायत, SO सस्‍पेंड 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ गोरखपुर

 गोरखपुर:- शिकायतों का निस्तारण करने में लापरवाही बरतने के आरोप में गोला थानेदार संतोष कुमार यादव को एसएसपी ने बुधवार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। पीडि़तों की फरियाद न सुनने की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थानेदार को निलंबित करने का निर्देश दिया था।

शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने दिया था कार्रवाई का आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में लोगों की फरियाद सुन रहे थे। इस दौरान गोला क्षेत्र से जुड़े तीन-चार फरियादी उनसे मिले। अपनी समस्या बताने के साथ ही सभी ने गोला थानेदार के फरियाद न सुनने की शिकायत भी की। लगातार कई लोगों से थानेदार की कार्यप्रणाली की शिकायत मिलने से नाराज मुख्यमंत्री ने उसी समय गोला थानेदार को निलंबित करने का निर्देश दिया था।

जांच में सही पाई गई शिकायत

कार्रवाई से पहले अधिकारियों ने गोला थानेदार की कार्यप्रणाली की जांच कराई तो प्रथमदृष्टया शिकायत सही पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

दो दरोगा लाइन हाजिर

काम में लापरवाही बरतने और लोगों से बदसलूकी करने के आरोप में एसएसपी ने शाहपुर और सहजनवां थाने में तैनात दो दारोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया है। शाहपुर थाने के दारोगा राजकुमार गुप्त को लापरवाही बरतने के आरोप में, जबकि सहजनवां थाने में तैनात रहे रमेश चंद्र चौधरी को लोगों से बदसलूकी करने के आरोप में लाइन हाजिर किया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.