![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_03_2020-suranga_lakmal_sri_lanka_test1_20143195.jpg)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली संवाददाता
नई दिल्ली:- पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हंगामा मचा हुआ है। लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे लोगों की संख्या को बढ़ता देख दुनियाभर में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। भारत के सभी शहरों में मंगलवार से 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस वक्त तमाम खेल के इवेंट या तो रद हो रहे हैं या फिर स्थगित किए जा रहे हैं।
कोरोना की वजह से हर देश में क्रिकेट को बंद कर दिया गया है। भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड समेत हर एक क्रिकेट खेलने वाले देश ने सभी तरह के क्रिकेट पर फिलहाल रोक लगा दी है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में बिना टेस्ट सीरीज खेले ही वापस लौट गई जबकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान का दौरा रद कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आइसीसी) के सदस्य बोर्ड शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे। फिलहाल दुनिया भर में क्रिकेट ही नहीं सभी खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं। बोर्ड सदस्यों ने यह साफ किया है कि इस बैठक में कोई ठोस फैसले नहीं लिए जाएंगे, लेकिन भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए यह बैठक जरूरी हो गई थी
2020 में आइसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी-20 विश्व कप है, जो कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है। इसके अलावा भी कई द्विपक्षीय सीरीज भी हैं जो विश्व टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। बैठक में सीरीज निलंबित होने पर प्वाइंट सिस्टम पर बात की जाएगी।
इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा कोरोना की वजह से रद हो चुका है, जो कि टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा था। एक बोर्ड सदस्य अधिकारी ने कहा कि अगर लॉकडाउन दो महीने से ज्यादा रह सकता है तो हमें रणनीति के लिए तैयार रहना होगा।
भारत इस वक्त 360 अंक लेकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर काबिज है।