कोरोना वायरस : सिपाही ने जिसे दी लिफ्ट, वह निकला कोरोना पॉजिटिव, 17 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अभिषेक मिश्रा

मुरादाबाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल एक सिपाही ने बाइक पर जिसे लिफ्ट वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इससे सिपाही के संपर्क आए सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। ...

मुरादाबाद:- बिलारी में 112 पुलिस वाहन के चालक ने अपने पड़ोसी मदरसा छात्र को बाइक पर लिफ्ट दे दी। वह जांच के बाद कोरोनो पॉजिटिव निकला। इसके बाद पड़ोसी सिपाही को जोया में और गाड़ी में ड्यूटी करने वाले 16 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। गाड़ी को सैनिटाइज कर पांच दिन के लिए बंद कर दिया है। सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

यह है पूरा मामला 

अमरोहा के जोया में रहने वाले सिपाही की ड्यूटी पुलिस के वाहन 112 पर बतौर चालक के रूप में है। बिलारी में ड्यूटी करने के बाद वह 21 मार्च की रात को अपनी कार से घर जा रहा था। रास्ते में उसका पड़ोसी छात्र मिला, जिसको कार में लिफ्ट दे दी। 12 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग से चालक के पास फोन आया। उसे बताया गया कि जिस छात्र को कार में लिफ्ट दी थी। उसकी जांच रिपोर्ट आठ अप्रैल को आई है और वह कोरोना पॉजिटिव निकला है। इससे पुलिस कर्मियों में दहशत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चालक को जोया में और 21 से 112 पुलिस वाहन में ड्यूटी करने वाले 16 पुलिसकर्मियों को मिडटाउन क्लब में क्वारंटाइन किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की और नमूने जांच के लिए भेज दिए। दरअसल मुरादाबाद के शाही मदरसे में पढऩे वाला छात्र वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके साथ पढऩे वालों को पुलिस ने चिह्नित किया था। इसके बाद जोया का रहने वाला छात्र आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच रिपोर्ट आठ अप्रैल को आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक माह के अंतराल में संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि 21 को उसके पड़ोसी सिपाही ने लिफ्ट दी थी। 

वाहन पांच दिन के लिए बंद 

पुलिस के कोरोना सेल के नोडल अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि पुलिस वाहन को सैनिटाइज करके पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन करके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.