![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_05_2020-teamindia2_20277784_19188755.jpg)
RGA news
नई दिल्ली:-20-20 क्रिकेट की पहचान ही जोरदार बल्लेबाजी और चौकों और छक्कों से है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ऐसे बल्लेबाजों का खूब बोलबाला होता है तो खुलकर बड़े शॉट्स खेलने में माहिर होते हैं और आज के दौर में लगभग हर इंटरनेशनल टीम में ऐसे बैट्समैन की कोई कमी नहीं है। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में इंटरनेशनल स्तर की बात की जाए तो कई बेहतरीन टीमें हैं जो बेहद खतरनाक मानी जाती है और इनमें से वेस्टइंडीज भी एक टीम है।
वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और इस टीम के नाम पर इस प्रारूप में एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। इस रिकॉर्ड से ये जाहिर हो जाता है कि कैरेबियाई टीम में टी20 प्रारूप में खेलने वाले कितने खतरनाक और माहिर बल्लेबाज मौजूद हैं। टी20 इंटरनेशल मैचों में इस टीम की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए गए हैं।
वेस्टइंडीज ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 780 छक्के लगाए हैं और वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज है। टीम इंडिया में भी एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन इस मामले में भारतीय टीम चौथे स्थान पर है जो चौंकाता है। एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया से आगे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं।
न्यूजीलैंड की टीम के नाम पर क्रिकेट के इस प्रारूप में 772 छक्के दर्ज हैं और दूसरे स्थान पर है जबकि 725 छक्कों के साथ कंगारू टीम का तीसरा स्थान है। भारत ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक कुल 706 छक्के लगाए हैं। भारत के बाद साउथ अफ्रीका है और फिर पाकिस्तान छठे स्थान पर है। हैरानी की बात ये है कि श्रीलंका अफगानिस्तान से भी पीछे है और सबसे आखिरी नंबर पर है।
T20I में सबसे ज्यादा छक्के-
वेस्टइंडीज - 780
न्यूजीलैंड - 772
ऑस्ट्रेलिया - 725
इंडिया - 706
साउथ अफ्रीका - 633
पाकिस्तान - 628
इंग्लैंड - 615
अफगानिस्तान - 516
श्रीलंका - 495