![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_06_2020-10_05_2019-virat-kohli_19210122_20400256.jpg)
RGA न्यूज खेल जगत दिल्ली
उन्होंने कहा मुझे समझ नहीं आता कि बीसीसीआइ किसका इंतजार कर रहा है। उन्हें अब तक तारीखों की घोषणा कर देनी चाहिए थी। ...
नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन कब किया जाएगा इस बात को लेकर तमाम लोगों में उत्सुकता है। टीम के फ्रेंचाइजी मालिकों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट के भविष्य पर ठोक जवाब चाहिए। जानकारी के मुताबिक फ्रेंचाइजी मालिक चाहते हैं कि बोर्ड जल्द से जल्द टूर्नामेंट के तारीखों की घोषणा करे। सवाल यह भी है कि इस बार होने वाले टूर्नामेंट का आयोजन भारत में कराया जाएगा या फिर बाहर।
भारत में कोरोना वायरस के मामले ब़़ढ रहे हैं और आइपीएल का विदेश में आयोजन भी एक विकल्प है। टूर्नामेंट की 2014 में आंशिक रूप से मेजबानी करने वाले यूएई और श्रीलंका पहले ही इसमें दिलचस्पी दिखा चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस से सबसे कम प्रभावित देशों में शामिल न्यूजीलैंड भी एक विकल्प है, लेकिन दोनों देशों के समय में अंतर उसके खिलाफ जाता है।
वाडिया ने कहा कि टूर्नामेंट स्थल और मैचों की संख्या पर सभी हितधारक आपसी सहमति से आसानी से फैसला कर सकते हैं। आइपीएल की एक अन्य प्रमुख टीम के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वे कम मैचों वाला टूर्नामेंट नहीं चाहते और साथ ही चाहते हैं कि बीसीसीआइ जल्द से जल्द तारीखों की घोषणा करे, जिससे संभावित टीम प्रायोजकों को पर्याप्त समय मिले।
उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि बीसीसीआइ किसका इंतजार कर रहा है। उन्हें अब तक तारीखों की घोषणा कर देनी चाहिए थी। फिर ये चाहे अगस्त--सितंबर हो या सितंबर--अक्टूबर (विश्व कप के नहीं होने की स्थिति में)।"
वाडिया को साथ ही उम्मीद है कि अगर टूर्नामेंट के मैचों की संख्या कम भी होती है तो भी प्रायोजक आइपीएल का साथ नहीं छो़़डेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स के एक सूत्र ने हालांकि कहा कि टूर्नामेंट पर प्रायोजकों के असर का पता इसके करीब आने पर ही चलेगा। सूत्र ने कहा, 'तारीखों की घोषणा के बाद ही प्रायोजक टीमों के पास आएंगे।'