![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_06_2020-moradabad_coronavirus_news_update_20437046.jpg)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद संवाददाता
Moradabad coronavirus news update रेलवे कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर विभाग में खलबली मची हुई है। संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।...
मुरादाबाद:- लखनऊ लैब से मिली जांच रिपोर्ट में 301 निगेटिव और 17 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें दो ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी, दो रेलवे कर्मचारी और जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित है। गुरुवार को लैब से 321 की जांच रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी के पास पहुंची है। जिसमें 301 निगेटिव, दो रिपीट, एक प्रतीक्षारत और 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित में तीन महिला और 14 पुरुष हैंं।
सभी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। जिसमें दो ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी, दो रेलवे के कर्मचारी, एक जिला अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी, एक रामगंगा विहार, एक करुला, दो प्रवासी श्रमिक, तीन गोविन्द नगर, दो मलावीय नगर के रहने वाले हैं। गोविन्द नगर एक परिवार के तीन सदस्य है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि लैब की जांच रिपोर्ट में 301 निगेटिव व 17 पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले भर में 290 लोगों के नमूने लिए गए है। छह व्यक्ति स्वास्थ्य हुए है।
रेलवे कर्मियों में खलबली
दो और रेलवे कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने से रेल कर्मियों में खलबली मच गई है। अभी तक कुल पांच कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पांच डीआरएम आफिस में कार्यरत हैंं और एक रेलवे के गार्ड है। अपर मंडल रेल प्रबंधक एमएस मीना ने बताया कि गार्ड के संपर्क में आने वाले कर्मियों की सूची तैयार किया जा रहा है और सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा।