![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2020-up_board_result_2020_moradabad_news_20441252_144523114_m.jpg)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद संवाददाता
UP Board Result 2020 परीक्षा परिणाम आने के बाद हर घर में जश्न का माहौल है। छात्र-छात्राए खुशी से झूम रहे हैं। परिवार में भी खुशियां मनाईं जा रहीं हैं।..
मुरादाबाद:- घर की दहलीज को लांघ कर बेटियों हर दिन खुद को साबित कर रहीं हैं। फिर चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र को या फिर जंग का मैदान। एक बार फिर बेटियों ने खुद को साबित किया है और यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में पिछली बार की तरह लड़कों को पटखनी दी है। परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तों हाईस्कूल में छात्रों के मुकाबले नौ फीसद तो इंटरमीडिएट में 14.34 फीसद ज्यादा बेटियां पास हुई हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अनुसार जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 23,082 लड़कों की तुलना में 20,174 बालिकाएं पंजीकृत थीं। इसमें से 20,935 छात्रों व 19,077 छात्राओं ने परीक्षा दी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि जारी परीक्षा परिणाम में 17,989 छात्र तो 18025 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। जिले में हाईस्कूल में उत्तीर्ण छात्रों का फीसद 85.49 रहा तो छात्रों के मुकाबले नौ फीसद ज्यादा 94.49 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। वहीं इंटरमीडिएट में 22,452 छात्र तो 18010 छात्राएं पंजीकृत थीं। जिसमें 21,752 छात्र तो 17,693 छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणामों पर नजर डालें तो इंटर में 15,592 छात्रों के मुकाबले 15,220 छात्राएं पास हुईं। परीक्षा में छात्र 71.68 फीसद तो छात्राएं 86.02 फीसद पास हुयीं।
हाईस्कूल व इंटर के टॉप टेन में 11 लड़कियां
बेटियों का दबदबा इस तरह रहा कि हाईस्कूल में इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में भी बेटियों ने बेटों को बराबर की टक्कर दी। हाईस्कूल में टॉपटेन की सूची में पांच लड़कियांं तो इंटरमीडिएट में टॉप टेन में छह छात्राएं शामिल रहीं।
हाईस्कूल व इंटर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं व उनका फीसद
हाईस्कूल संख्या फीसद
उत्तीर्ण छात्र 17,898 85.49
उत्तीर्ण छात्राएं 18,025 94.49
इंटरमीडिएट अंक फीसद
उत्तीर्ण छात्र 15,592 71.68
उत्तीर्ण छात्राएं 15,220 86.02
हाईस्कल शामिल हुए 20,935 छात्र, 19,077 छात्राएं
इंटर : शामिल हुए 21752 छात्र, 17,693 छात्राएं
आठ परीक्षा केंद्रों पर हुआ था मूल्यांकन
लॉकडाउन के कारण इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी देर से हुआ। इस बार मूल्यांकन 29 मई को संपन्न हुआ, इसके लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें चार परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व चार परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की कॉपी जांच की गई।
घरों का माहौल बदला
जिनके घर में 10वीं और 12 वीं के बच्चे हैं। उनके घर का माहौल सुबह से ही बदला हुआ था बच्चों की कामयाबी के प्रति आश्वस्त ज्यादातर अभिभावकों ने पहले से ही अपने घर में मिठाई आदि लाकर रख ली थी परिणाम आने के बाद कई घरों में जश्न हो रहा है। कई घरों में सुबह के समय अभिभावकों के साथ छात्र और छात्राओं ने भी अच्छे परिणाम के लिए मन्नत मांगी थी।
मुरादाबाद हाई स्कूल टॉप टेन
गौरव - 569 चित्रगुप्त इंटर कॉलेज
2- जतिन - 559 महर्षि दयानन्द इंटर कालेज कांठ
3 - शिवम् गंगवार 558 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाब बाड़ी
4- स्नेहा त्यागी - 557 महर्षि दयानन्द इंटर कालेज कांठ
5 - वंशिका प्रजापति 556 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाब बाड़ी
5- सृष्टि 556 महर्षि दयानन्द इंटर कालेज कांठ
6- वारादा फातिमा - 555 महर्षि दयानन्द इंटर कालेज कांठ
7 - श्रद्धा विश्नोई 551 महर्षि दयानन्द इंटर कालेज कांठ
8- सुखवीर 549 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाब बाड़ी
8- तुषार गुप्ता 549 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाब बाड़ी
9- हर्ष वर्धन 547 महर्षि दयानन्द इंटर कालेज कांठ
10 - ध्रुव गुप्ता 546 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाब बाड़ी
10 - सौरव यादव 546 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाब बाड़ी
मुरादाबाद इंटर टाप टेन
1- शिखा राज सैनी 451 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाब बाड़ी
2- मोनिका गुप्ता 439 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाब बाड़ी
3- वैशाली चौहान 437 पब्लिक इंटर कॉलेज कांठ
4- अभिषेक कुमार 435 सनातन धर्म इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा
5- अमन 430 महर्षि दयानन्द इंटर कालेज कांठ
5- रश्मि भार्गव 430 महर्षि दयानन्द इंटर कालेज कांठ
6- प्रयांशु सागर 429 एवीएम इंटर कालेज डिलारी
7- प्रवीण यादव 428 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गुलाब बाड़ी
8- पल्लवी गौड़ 427 बीएसआईसी इंटर कालेज
9- विश्वास शर्मा 424 स्वरूपी देवी मेमोरियल इंटर कालेज
10 - मुहम्मद नूर 424 हबीबी इंटर कालेज डींगर पुर