कुछ मिनटों में पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित, देश में लगाए जा रहे हैं कयास

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दिल्ली संवाददाता

 नई दिल्ली:-  LIVE Narendra Modi Speech चीन से सीमा पर तनाव और कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे। यह उनका 13वां संबोधन होगा, कोरोना वायरस के प्रसार के बाद छठा संबोधन होगा। पीएम मोदी के भाषण को लेकर देश में कयासों का दौर जारी है। गौरतलब है कि गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ तनाव बरकरार है, कोर कमांडर स्‍तर पर आज तीसरी बैठक हुई, वहीं दूसरी तरफ देश भर में कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़ रहे हैं। सोमवार को चीन से जुड़े 59 पर प्रतिबंध लगाया गया।  

19 मार्च- जनता कर्फ्यू का एलान

24 मार्च- 21 दिन के लॉकडाउन का एलान

03 अप्रैल- लोगों से दीप जलाने की अपील

14 अप्रैल- लॉकडाउन-2 की घोषणा

12 मई - लॉकडाउन 4 का एलान

- चीन से तनाव और गलवन घाटी में सैनिकों के बलि‍दान के मद्देनजर भारत में चीनी उत्‍पादों के बायकॉट की मांग तेज गई है। पीएम बायकॉट की बात तो नहीं करेंगे मगर वह इशारों में जनता से 'आत्‍मनिर्भर' होने की अपील कर सकते हैं।

देश के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी चीन के साथ जारी तनाव पर बात कर सकते हैं। वह साफ कर चुके हैं कि भारत किसी भी घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देगा और इसके लिए सेना को खुली छूट दी गई है। उठाए गए कदमों के बारे में जारी कर सकते हैं। इसके अलावा, सरकार ने चीन की दादागिरी को कम करने के उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दे सकते हैं। 

 ज्ञात रहे कि पिछले 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना के संकट काल में देश लॉकडाउन से बाहर निकल आया है। अब हम अनलॉक के दौर में हैं। अनलॉक के दौर में दो बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है। उन्‍होंने कहा था कि सैकड़ों आक्रांताओं ने देश पर हमला किया, लेकिन भारत इससे भव्य होकर सामने आया। वहीं, चीन का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है। 

सोमवार को केंद्र ने 59 चीनी ऐप्‍स को बैन करने का जो फैसला किया है, पीएम मोदी उस पर बोल सकते हैं। पिछले रविवार को 'मन की बात' में भी प्रधानमंत्री ने सीमा पर जारी तनाव का जिक्र किया था। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.