RGA न्यूज़ दिल्ली संवाददाता
भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को बताया कि वह पिछले काफी दिनों से कोरोना महामारी फैलने की वजह से क्रिकेट को मिस कर रहे हैं। ...
नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन का इंतजार है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को एक साल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया जिसके बाद आईपीएल कराने का रास्ता साफ हो गया। टूर्नामेंट के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया कि इस साल 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच इसका आयोजन कराया जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को कहा वह पिछले काफी दिनों से कोरोना महामारी फैलने की वजह से क्रिकेट को मिस कर रहे हैं। आईपीएल के आयोजन की घोषणा से वह बेहद खुश हैं और अब तो वह सपने भी मैच खेलने के ही देख रहे हैं।
रैना ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया। इसे शेयर करते हुए लिखा, वीकेंड में यह सपना देख रहा हूं कि कब दोबारा से मैदान पर हमें खेलने का मौका मिले।
यूएई में होने वाले आईपीएल से पहले रैना जमकर तैयारी में जुट गए हैं। कुछ दिन पहले ही रैना भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए थे। वहीं इससे पहले वह भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फार्म हाउस पर उनकी तेज गेंदबाजी का सामना करते नजर आए थे। रैना और शमी के साथ स्पिनर पीयूष चावला भी मौजूद थे।
IPL के आयोजन से पर्दा हटा
इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप के स्थगित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नजर आईसीसी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के फैसले पर बनी हुई थी। इसके इस साल स्थगित होने का फैसला आया और आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया। सोमवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच किया जाएगा।