18 अगस्त से होगी Caribbean Premier League 2020 की शुरुआत, 10 सितंबर को फाइनल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नई दिल्ली

CPL 2020 की शुरुआत 18 अगस्त से शुरू होगा इसका फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। सत्र के सभी 33 मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेले जाएंगे। ये सभी मैच दो स्टेडियमों में होंगे। ...

नई दिल्ली:-  इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद से क्रिकेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया था। अब दोबारा सीरीज और टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग की तारीखों के आने के बाद अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 2020 सत्र के लिए कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई है।

यह टी-20 टूर्नामेंट 18 अगस्त से शुरू होगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। सत्र के सभी 33 मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेले जाएंगे। ये सभी मैच दो स्टेडियमों में होंगे। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की स्वास्थ का ध्यान आसानी से रखा जा सके इसी वजह से इसे दो स्टेडियमों में कराने का फैसला लिया गया है। सीमित जगह पर कराए जाने की वजह से कोरोना से बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा सकेगा।

तरौबा की ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी 23 मैचों की मेजबानी करेगी, जिसमें सेमीफाइनल व फाइनल भी शामिल रहेंगे। पोर्ट ऑफ स्पेन के किंग्स पार्क ओवल में 10 मैचों का आयोजन होगा। उद्घाटन मुकाबला पिछले साल की उपविजेता गुयाना अमेजोन वॉरियर्स और त्रिनबागो नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा।

दूसरा मैच पिछले साल की चैंपियन बाराबाडोस ट्राइडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच होगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से यह टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को खिलाडि़यों को खेलने के लिए बनाए गए नियमों (बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल) के तहत सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा।

9 दिन बात शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग

CPL का फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा और 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन की शुरुआत होगी। आईसीसी द्वारा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप स्थगित किए जाने के बाद टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा की गई। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.