![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_08_2020-14_02_2019-rainasureshdelhinews_18949959_20584244.jpg)
दिल्ली खेल जगत समाचार
रैना ने FriendshipDay के दिन सोशल मीडिया पर उस खिलाड़ी को थैंक्यू कहा जो उनको अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। ...
नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं। तीनों फॉर्मेट से बाहर हो चुके रैना टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग से उनको काफी उम्मीदें हैं। टू्र्नामेंट की तैयारी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जल्दी ही कैंप में जमा होने वाली है। रैना ने FriendshipDay के दिन सोशल मीडिया पर उस खिलाड़ी को थैंक्यू कहा जो उनको अपना सच्चा दोस्त मानते हैं।
अगस्त का पहला हफ्ता दोस्तों के नाम होता है और अगस्त का पहला रविवार लोग FriendshipDay के तौर पर मनाते हैं। 2 अगस्त को रैना ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धौनी को FriendshipDay विश किया। उन्होंने उनके लिए बेहद भावुक संदेश लिखा और धन्यवाद किया।
ट्विटर पर रैना ने लिखा, 'हमारे लिए इतनी खूबसूरत यादें बनाने के लिए बहुत शुक्रिया। माही भाई सिर्फ मेरे दोस्त ही नहीं हैं, वो मुझे दिशा दिखाने वाली ऊजा हैं, मेरे मेंटोर हैं और हमेशा ही बुरे वक्त में मेरे साथ खड़े रहे हैं। थैंक्यू माई भाई हैप्पी फ्रेंडशिप डे । आप को जल्दी ही मिलता हूं।"
साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही रैना और धौनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। टीम पर लगे दो साल के प्रतिबंध के बाद रैना ने गुजरात लॉयन्स जबकि धौनी पुणे सुपर जाइंट्स के लिए खेला था। प्रतिबंध खत्म होने के बाद अब दोबारा से धौनी और रैना की जोड़ी चेन्नई की टीम का हिस्सा है। वापसी करते हुए टीम ने टूर्नामेंट भी जीता था।