![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_08_2020-ipl1_20605803.jpg)
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
रोहित शर्मा और MS Dhoni आइपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। ...
नई दिल्ली:- IPL 2020 की तारीखों का एलान कर दिया गया है और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिेकेट लीग को लेकर क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं। बात जब आइपीएल की हो तो इस लीग में सबसे सफल दो कप्तान रोहित शर्मा व MS Dhoni की चर्चा जरूर होती है। रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा चार बार खिताब दिलाने वाले खिलाड़ी हैं तो वहीं एम एस धौनी की कप्तानी में उनकी टीम चेन्नई सुुपर किंग्स तीन बार ये कमाल कर चुकी है। एक बार फिर से सभी टीमें इस लीग में खुद को साबित करके खिताबी जीत हासिल करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे, लेकिन बात जब इस लीग में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने की बात भारतीय खिलाड़ियों में हो तो एम एस धौनी व रोहित शर्मा संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा व एम एस धौनी का आइपीएल करियर अब तक बेहद शानदार रहा है। एक कप्तान के तौर पर दोनों जितने इस लीग में सफल रहे एक खिलाड़ी के तौर पर भी दोनों उतने ही सफल हैं। धौनी व रोहित इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अब तक कुल 17-17 बार ये कमाल किया है। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर कई टीमों के लिए खेल चुके यूसुफ पठान हैं। यूसुफ ने कुल 16 बार आइपीएल में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।
सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने 14 बार ये कमाल किया है। रैना सीएसके के धुरंधर बल्लेबाज हैं और वो आइपीएल के 12वें सीजन तक इस लीग में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वहीं केकेआर को दो-दो बार आइपीएल खिताब दिलाने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 13 बार इस लीग में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।
आइपीएल में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
1. MS Dhoni - 17 बार
2. रोहित शर्मा - 17 बार
3. यूसुफ पठान - 16 बार
4. सुरेश रैना - 14 बार
5. गौतम गंभीर - 13 बार