सीएम योगी का विरोध करने की तैयारी में था सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने पकड़ा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ नोएडा संवाददाता

CM Yogi adityanath Noida Visit आरोप है कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता आश्रय गुप्ता योगी के उद्घटान कार्यक्रम का विरोध करने जा रहा था। ...

नोएडा:-  CM Yogi adityanath Noida Visit: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-39 में 400 बेड के कोविड-19 का अस्पताल का मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार सुबह उद्घाटन किया। इसी के साथ यहां पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा सकेगा। वहीं उद्घाटन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन पर विरोध प्रदर्शन की कोशिश कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता आश्रय गुप्ता को सेक्टर-49 पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आश्रय गुप्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध जताने के लिए निकले थे। उनका मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का प्लान था, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते पुलिस ने आश्रय गुप्ता को पहले ही हिरासत में ले लिया, हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में उसे छोड़ दिया गया। आरोप है कि आश्रय गुप्ता योगी के उद्घटान कार्यक्रम का विरोध करने जा रहा था। उसका कहना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी सरकार द्वारा निर्मित सेक्टर 39 हॉस्पिटल का फीता काटने आ रहे हैं। 

कड़ी थी सुरक्षा

नोएडा में 400 बेड के अस्पताल के उद्घाटन के चलते शुक्रवार से ही 2 दिनों के लिए गौतमबुद्ध नगर में किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में पहले से ही धारा 144 लागू है। ऐसे में आश्रय गुप्ता का विरोध प्रदर्शन प्रयास असफल हो गया।

बता दें कि शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा के सेक्टर-39 में बने 420 बेड्स वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। अस्पताल का उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर यहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी ली।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.