![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_08_2020-coron_treatment_20644842.jpg)
RGA न्यूज़ मुरादाबाद
Moradabad coronavirus news मुरादाबाद में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। बुधवार को एक ही दिन में 84 नए मामले सामने आए। ...
मुरादाबाद। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा की पैथलैब से मिली रिपोर्ट में 56 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। वहीं एंटीजन किट की जांच में 28 लोग संक्रमित निकले हैं। इसके साथ ही कांठ रोड स्थित एलथ्री अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि बुधवार को आरटीपीसीआर के 56 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसमें सूर्यनगर लाइनपार, चांदखेड़ी एतमादपुर, मॉर्डन पब्लिक स्कूल अस्थाई जेल के 11, पीटीएस के दो, हरथला के दो, जिला कारागार का एक, एक्सिस बैंक का एक, एकता कालोनी, कटघर, मोहनपुर कुंदरकी, डॉ स्वरूप कालोनी, प्रेमनगर, जिगर कालोनी, कुंदनपुर गणेश नगर, जीआरपी पुलिस लाइन, गांधी नगर, रामगंगा विहार, रिर्जव पुलिस लाइन, गोविंद नगर, जिला अस्पताल, भोजपुर, लाइनपार, बुधबाजार, रामपुर, बहादुरपुर, कांशीराम नगर, पुलिस एकेडमी, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, सिविल लाइन, तहसीलदार के भाई समेत 56 आरटीपीसीआर में संक्रमित हुए हैं। एंटीजन टेस्ट में बिलारी, ठाकुरद्वारा, डिलारी, भोजपुर, ताजपुर, कुंदरकी, कांठ, मूंढापांडे, अरबन हेल्थ सेंटर हरथला, नया गांव, किसरौल, कानून गोयान, टाउनहाल, मझोला, पीतलबस्ती समेत 28 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं कांठ रोड स्थित एलथ्री अस्पताल में लालबाग निवासी कोरोना संक्रमित महिला की मौत मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे हो गई थी। बुधवार की सुबह महिला के शव को परिजनों को सौंपा गया। इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि एक दिन पहले मौत होने की जानकारी उन्हें क्यों नहीं दी गई। एक दिन बाद जानकारी इसलिए दी गई कि मरीज के तीमारदारों से पैसा लिया जा सके। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक शाम के समय अंतिम संस्कार नहीं होने की वजह से शव नहीं दिया गया था। बुधवार की सुबह आइसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक शव दिया गया।